लखनऊ: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पार्टी प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने प्रदेश की जनता को होली की अनंत शुभकामनाएं दी. स्वतंत्र देव सिंह ने होली पर्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि सामाजिक समरसता के पर्व होली पर वैमनस्यता, घृणा, पाप, असत्य, अनीति का भाव समाप्त होकर जन-जन स्नेह और प्रेम से रहे.
अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि होली हमें प्रेरणा देती है. अधर्म व अत्याचार को एक दिन जल कर समाप्त होना ही पड़ता है. अंत में धर्म व सत्य ही शेष रहता है. सनातन परम्परा में पर्व सत्य की विजय तथा सामाजिक सौहार्द की प्रेरणा देते हैं. सभी को निरन्तर तिमिर का प्रतिकार करते हुए प्रकाश की ओर बढ़ना है, यह सनातन संस्कृति के प्रत्येक पर्व के मूल में है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: महिला दिवस पर रोडवेज अफसरों ने महिला यात्रियों को ग्रीटिंग्स कार्ड देकर किया सम्मानित