लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 21-22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. सूबे की राजधानी में पार्टी के राज्य मुख्यालय पर कई महत्त्वपूर्ण बैठकें करेंगे. आगामी पंचायत चुनाव और सरकार को लेकर चर्चा करेंगे. इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर भी मंथन होगा. नड्डा का यह दौरा पहले दिसम्बर माह में होना था. हालांकि कोविड संक्रमण के चलते उनका लखनऊ आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया था.
मंत्रिमंडल विस्तार पर लग सकती है मुहर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करेंगे. सम्भव है कि नौकरशाह से नेता बने एके शर्मा की भूमिका पर भी फैसला लिया जाएगा. उनके बारे में तमाम अटकलों पर विराम लगेगा. आगामी विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर ही मंत्रिमंडल में नए सदस्यों को जगह मिलेगी. बीजेपी अध्यक्ष नड्डा शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ ही पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
मोर्चों की नहीं हो सकी घोषणा
वहीं संगठन में युवा मोर्चा अभी तक घोषित नहीं हो पाया है. युवा मोर्चा के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष यदुवंश को पार्टी ने प्रदेश मंत्री बनाया है. पिछले दिनों स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा मोर्चा की तरफ से प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किये गए. इस कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रूप में लीड किया. यही नहीं महिला मोर्चा, पिछड़ा, अनुसूचित मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा की भी अभी तक घोषणा नहीं हुई है. वहीं सरकार में भी ओबीसी आयोग, एससी आयोग और अल्पसंख्यक आयोग खाली हैं. इन पदों पर भी घोषणा नहीं की जा सकी है. इसके अलावा सरकारी वकीलों और निगमों में कई महत्त्वपूर्ण पद खाली हैं. इन पदों पर घोषणा को लेकर सरकार और संगठन के बीच बातचीत चल रही है.
दौरे से पहले बीजेपी दफ्तर पर नेताओं की जुटान
नड्डा के आने से पहले मंगलवार को यूपी बीजेपी कार्यालय पर नेताओं की चहलकदमी देखने को मिली. इस दौरान यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह, अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा समेत अन्य लोगों ने कार्यालय पर कुछ घंटे बिताए. बताया जा रहा है कि नड्डा के दौरे से पहले इन नेताओं ने तैयारियों को लेकर आपस में चर्चा की है.