लखनऊ: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दिए गए विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को लखनऊ में जोरदार धरना प्रदर्शन किया और भुट्टो का पुतला फूंका. साथ ही भाजपा उत्तर प्रदेश के कार्यालय से जोरदार जुलूस निकला. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज चौराहे पर पहुंचकर पुतला फूंका. इस प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान एक असफल देश है और उसका यह शर्मनाक बयान है. पाकिस्तान को अपना यह बयान हर हाल में वापस लेना चाहिए.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने विभिन्न मंडलों, वार्डों और विधायकों को यह निर्देशित किया था कि वे कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे. इस आदेश के बाद शनिवार सुबह 11:00 बजे से ही भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. दोपहर करीब 12:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष के यहां आने के बाद पहले उनका संबोधन हुआ और इसके बाद में नेता और कार्यकर्ताओं का हुजूम हजरतगंज चौराहे की ओर बढ़ चला. पाकिस्तान और बिलावल भुट्टो विरोधी नारेबाजी करते हुए बिलावल भुट्टो का विशालकाय पुतला फूंका गया, जिसके बाद में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान भारत का विरोध करने की राजनीति ही करता है. जिस तरह से उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे हैं वह असहनीय हैं. पाकिस्तान को अपने हर शब्द वापस लेने चाहिए. एक असफल देश को अपने नागरिकों के प्रति कल्याण के कामों में जुटना चाहिए. इस प्रदर्शन के दौरान विधायक योगेश शुक्ला, देश महामंत्री गोविंद नारायण मिश्रा, प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, महापौर संयुक्ता भाटिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई, प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता अवनीश त्यागी शामिल रहे.