ETV Bharat / state

BJP News : मेयर और अध्यक्ष के उम्मीदवारों को दिल्ली से मिलेगी हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब प्रत्याशियों के टिकट फाइनल करने में सभी दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी समेत कई अन्य दलों ने प्रत्याशियों पर लगानी शुरू कर दी है. वहीं भाजपा अपने पत्ते खोलने में अंतिम क्षण का इंतजार कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 12:07 PM IST

लखनऊ : निकाय चुनाव के तहत पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी के महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को संभव है. इस संबंध में पार्टी के भीतर गहन मंथन जारी है. भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की मीटिंग टिकट वितरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर हुई थी. जिसमें टिकट लगभग फाइनल किए जा चुके हैं. पहले चरण में जिन मंडलों में चुनाव है उनकी सूची 15 अप्रैल को घोषित की जाएगी. दूसरे चरण के लिए 18 या 19 अप्रैल को घोषणा होगी. महापौर के अलावा अध्यक्ष पद पर भी टिकटों की घोषणा पार्टी शनिवार को ही कर सकती है.


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को प्रातः नौ बजे दिल्ली जा रहे हैं. जहां निकाय चुनाव टिकटों पर आलाकमान के साथ बैठक होगी. एयर एशिया की फ़्लाइट से दोनों नेता दिल्ली रवाना हो रहे हैं. फिलहाल समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा लगातार कर रही है. हमेशा की तरह भारतीय जनता पार्टी अंतिम समय पर ही टिकट वितरण करेगी. माना जा रहा है कि कुछ खास शहर जैसे लखनऊ, वाराणसी के महापौर की टिकट वितरण को लेकर दिल्ली में केंद्रीय संगठन भी रुचि ले रहा है. जिस वजह से विलंब हो रहा है.

भाजपा प्रयागराज छोड़कर बाकी अधिकांश नगर निगम में महापौर पद के प्रत्याशी बदलने की तैयारी कर रही है. प्रयागराज में मंत्री नंदगोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. अयोध्या से ऋषिकेश उपाध्याय या अभिषेक वर्मा, बनारस से विद्या राय को मेयर का टिकट मिल सकता है. गोरखपुर में कायस्थ को टिकट मिल सकता है. मथुरा वृंदावन सीट पर राजकुमार अग्रवाल, रविकांत अग्रवाल को चुना जा सकता है. लखनऊ महापौर सीट पर रंजना द्विवेदी का नाम लगभग फाइनल बताया जा रहा है. कानपुर सीट पर वैसे तो 100 से अधिक आवेदन हैं. मगर सांसद सत्यदेव पचौरी की पुत्री नीतू सिंह के नाम को स्वीकृति मिलती नजर आ रही है.

बरेली शहर के प्रबल दावेदार

उमेश गौतम वर्तमान में मेयर हैं. गुलशन आनंद-विश्व हिंदू परिषद के लंबे समय कार्यकर्ता कई विभिन्न दायित्व पर काम करना अभी भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप में कार्य कर रहे हैं. डॉ. प्रवेंद्र महेश्वरी वरिष्ठ चिकित्सक पार्टी के कार्यकर्ता चिकित्सक प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क पर कार्य किया. डॉ. विनोद पगरानी वरिष्ठ चिकित्सक का नाम भी लिया जा रहा है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जिले मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया और सहारनपुर से डॉ. एके सिंह का नाम लगभग फाइनल है. गाजियाबाद से सुनीता दयाल का नाम मजबूत है.

यह भी पढ़ें : महापौर और अध्यक्ष पद के टिकटों पर आज मुहर लगा सकती है भाजपा, जानिए प्लान

लखनऊ : निकाय चुनाव के तहत पहले चरण में भारतीय जनता पार्टी के महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को संभव है. इस संबंध में पार्टी के भीतर गहन मंथन जारी है. भारतीय जनता पार्टी कोर कमेटी की मीटिंग टिकट वितरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर हुई थी. जिसमें टिकट लगभग फाइनल किए जा चुके हैं. पहले चरण में जिन मंडलों में चुनाव है उनकी सूची 15 अप्रैल को घोषित की जाएगी. दूसरे चरण के लिए 18 या 19 अप्रैल को घोषणा होगी. महापौर के अलावा अध्यक्ष पद पर भी टिकटों की घोषणा पार्टी शनिवार को ही कर सकती है.


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को प्रातः नौ बजे दिल्ली जा रहे हैं. जहां निकाय चुनाव टिकटों पर आलाकमान के साथ बैठक होगी. एयर एशिया की फ़्लाइट से दोनों नेता दिल्ली रवाना हो रहे हैं. फिलहाल समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा लगातार कर रही है. हमेशा की तरह भारतीय जनता पार्टी अंतिम समय पर ही टिकट वितरण करेगी. माना जा रहा है कि कुछ खास शहर जैसे लखनऊ, वाराणसी के महापौर की टिकट वितरण को लेकर दिल्ली में केंद्रीय संगठन भी रुचि ले रहा है. जिस वजह से विलंब हो रहा है.

भाजपा प्रयागराज छोड़कर बाकी अधिकांश नगर निगम में महापौर पद के प्रत्याशी बदलने की तैयारी कर रही है. प्रयागराज में मंत्री नंदगोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी को एक बार फिर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. अयोध्या से ऋषिकेश उपाध्याय या अभिषेक वर्मा, बनारस से विद्या राय को मेयर का टिकट मिल सकता है. गोरखपुर में कायस्थ को टिकट मिल सकता है. मथुरा वृंदावन सीट पर राजकुमार अग्रवाल, रविकांत अग्रवाल को चुना जा सकता है. लखनऊ महापौर सीट पर रंजना द्विवेदी का नाम लगभग फाइनल बताया जा रहा है. कानपुर सीट पर वैसे तो 100 से अधिक आवेदन हैं. मगर सांसद सत्यदेव पचौरी की पुत्री नीतू सिंह के नाम को स्वीकृति मिलती नजर आ रही है.

बरेली शहर के प्रबल दावेदार

उमेश गौतम वर्तमान में मेयर हैं. गुलशन आनंद-विश्व हिंदू परिषद के लंबे समय कार्यकर्ता कई विभिन्न दायित्व पर काम करना अभी भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप में कार्य कर रहे हैं. डॉ. प्रवेंद्र महेश्वरी वरिष्ठ चिकित्सक पार्टी के कार्यकर्ता चिकित्सक प्रकोष्ठ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संपर्क पर कार्य किया. डॉ. विनोद पगरानी वरिष्ठ चिकित्सक का नाम भी लिया जा रहा है. पश्चिम उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण जिले मेरठ से हरिकांत अहलूवालिया और सहारनपुर से डॉ. एके सिंह का नाम लगभग फाइनल है. गाजियाबाद से सुनीता दयाल का नाम मजबूत है.

यह भी पढ़ें : महापौर और अध्यक्ष पद के टिकटों पर आज मुहर लगा सकती है भाजपा, जानिए प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.