लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल उत्तर प्रदेश के अपने महत्वपूर्ण दौरे पर शुक्रवार को लखनऊ आएंगे. सूत्रों की मुताबिक, सुनील बंसल हारी हुई 16 सीटों पर संबंधित जिलों के पदाधिकारियों और अन्य नेताओं से बातचीत करेंगे. खास तौर पर सुनील बंसल तीन सीटों पर बात करेंगे, जिसमें सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली को भी तोड़ने की कोशिश के साथ ही अंबेडकरनगर और श्रावस्ती पर भी बात होगी. यहां जीत के संबंध में रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा. कहा यह भी जा रहा है कि इस दौरान वह वेदांता अस्पताल में भर्ती पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक आशुतोष टंडन गोपाल से भी मिलने जाएंगे.
महामंत्री सुनील बंसल का उत्तर प्रदेश में साल 2013 से 2022 तक की लंबा कार्यकाल रहा है. इस दौरान उन्होंने संगठन को नया रूप दे दिया. उनके कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने 2014 का लोकसभा, 2017 का विधानसभा, 2019 का लोकसभा और 2022 का विधानसभा चुनाव अभूतपूर्व तरीके से जीता. इसके अलावा इस बीच में नगर निगम और पंचायत के चुनाव में भी भाजपा का बढ़िया प्रदर्शन रहा. 2022 में सुनील बंसल को उत्तर प्रदेश के महामंत्री संगठन पद से राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया. नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी वह महामंत्री बने हुए हैं. उनके ऊपर देश के उन सीटों की जिम्मेदारी है जो भारतीय जनता पार्टी 2019 के चुनाव में हार गई थीं. ऐसे में उत्तर प्रदेश की 16 हारी हुई सीटों की जिम्मेदारी है. फिलहाल इनमें श्रावस्ती, अंबेडकरनगर और रायबरेली की तीन सीटों पर सुनील बंसल समीक्षा करेंगे. यहां से माकूल प्रत्याशी, जातीय और धार्मिक समीकरण और पिछली बार की हार के कारणों का भी इस बैठक में उल्लेख किया जाएगा.