ETV Bharat / state

BJP MLC ने उठाए सवाल, 'राष्ट्रीय संकट में अफसरों के वेतन में कटौती क्यों नहीं' - bjp mlc wrote a letter

बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर सवाल उठाए हैं कि जनप्रतिनिधियों ने वेतन से कटौती कराई तो अफसरों की जवाबदेही क्यों नहीं.

बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह
बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह
author img

By

Published : May 13, 2020, 3:52 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) देवेंद्र प्रताप सिंह ने कोरोना महामारी से बचाव में अफसरों द्वारा वेतन से कटौती न किए जाने को लेकर सवाल उठाया है. इसको लेकर बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को एक पत्र भी लिखा है.

बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस की जंग में सफलता पूर्वक लड़ने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों ने अपने वेतन से 30% की कटौती को स्वीकृति प्रदान की है. वहीं राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में देश के प्रति जनता के प्रति क्या नौकरशाहों की जवाबदेही नहीं है?

लखनऊ न्यूज
बीजेपी एमएलसी द्वारा लिखा गया पत्र.

बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह सवाल किया है कि नौकरशाहों के मुखिया होने के कारण क्या आप अपने संगठन को राष्ट्रधर्म का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे?

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के कुछ अन्य विधायकों ने अपनी विधायक निधि से दी गई सहायता राशि को वापस करने और स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाकर बागी तेवर अपनाए थे. अब बीजेपी एमएलसी ने अफसरों द्वारा अपने वेतन से राष्ट्रीय संकट के समय कटौती न कराए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: प्रशासन ने की छापेमारी, आज और कल बंद रहेंगे मेडिकल स्टोर

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) देवेंद्र प्रताप सिंह ने कोरोना महामारी से बचाव में अफसरों द्वारा वेतन से कटौती न किए जाने को लेकर सवाल उठाया है. इसको लेकर बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को एक पत्र भी लिखा है.

बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस की जंग में सफलता पूर्वक लड़ने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्यों ने अपने वेतन से 30% की कटौती को स्वीकृति प्रदान की है. वहीं राष्ट्रीय संकट की इस घड़ी में देश के प्रति जनता के प्रति क्या नौकरशाहों की जवाबदेही नहीं है?

लखनऊ न्यूज
बीजेपी एमएलसी द्वारा लिखा गया पत्र.

बीजेपी एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यह सवाल किया है कि नौकरशाहों के मुखिया होने के कारण क्या आप अपने संगठन को राष्ट्रधर्म का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे?

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के कुछ अन्य विधायकों ने अपनी विधायक निधि से दी गई सहायता राशि को वापस करने और स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाकर बागी तेवर अपनाए थे. अब बीजेपी एमएलसी ने अफसरों द्वारा अपने वेतन से राष्ट्रीय संकट के समय कटौती न कराए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: प्रशासन ने की छापेमारी, आज और कल बंद रहेंगे मेडिकल स्टोर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.