लखनऊ: भाजपा विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल बुधवार को यूपी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल से मुलाकात की. विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल रिक्शा में सवार होकर बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पार्टी की तरफ से दिए गए नोटिस को लेकर भी चर्चा की. हालांकि नोटिस में उन्होंने क्या जवाब दिया है, इसकी जानकारी उन्होंने मीडिया से बातचीत में नहीं दी.
भाजपा विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो ऑडियो वायरल हुआ, वह उनका नहीं था. भाजपा एक अभूतपूर्व संगठन है. हमारे संगठन का कोई आंतरिक विषय होता है और हमें जो कुछ भी कहना होता है, हम पार्टी के भीतर कहते हैं. उन्होंने कहा कि संगठन में चेक और बैलेंस की स्थाई प्रक्रिया है. संगठन में कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक हर किसी की जवाबदेही रहती है. संगठन अपनी गतिविधियों से लगातार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देता रहता है. यह शुद्धीकरण का अभियान है, जो हर दिन होता है. वारयल ऑडियो को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि हमने क्या बात कही है, यह तो तब सिद्ध होगा जब वह असली ऑडियो होगा. भाजपा विधायक ने कहा कि हम तो भगवान कृष्ण के वंशज हैं.
"हम रोज शाम को ठाकुर जी को सुलाते हैं. सुबह घंटी बजाकर ठाकुर जी को जगाते हैं. उन्हें स्नान कराने के बाद पूजा करते हैं. फिर आशीर्वाद लेते हैं. हमारे लिए ठाकुर जी का मतलब परमपिता परमेश्वर है. ठाकुर जी ब्रह्मा का स्वरूप हैं. इस नाते हमने जो कहा, वह परमपिता परमेश्वर को साक्षी मानकर कहा है. हमारे विचार बहुत ऊंचे हैं."
राधा मोहन दास अग्रवाल, भाजपा विधायक
बता दें कि पिछले दिनों विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल की पार्टी के एक कार्यकर्ता से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. वायरल ऑडियो में उन्होंने योगी सरकार के ठाकुरवादी होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद बीजेपी नेतृत्व ने उन्हें अनुशासनहीनता और पार्टी की रीति-नीति के खिलाफ बयानबाजी करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया था. विधायक ने बुधवार को नोटिस का जवाब दिया है.