लखनऊ: राजधानी में ऐशबाग के महाराजा अग्रसेन इंटर काॅलेज में मंगलवार को मरीज, तीमारदारों और गरीबों को खाना खिलाया गया. अग्रवाल समाज की तरफ से खाना वितरण कार्यक्रम में बीजेपी विधायक नीरज बोरा भी पहुंचे. विधायक नीरज वोरा ने समाज के अन्य लोगों से भी गरीबों की मदद करने की अपील की.
इसे भी पढे़ं- केजीएमयू स्टाफ में की गई एंटीबॉडी की पड़ताल
लाॅकडाऊन से गरीबों को भोजन का संकट
राज्य में योगी सरकार द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन का असर अब साफ दिखाई दे रहा है. संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट तो हो रही है, लेकिन रोज काम कर अपने पेट भरने वालों को खाने के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. इन गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए तमाम समाज सेवी सामने आकर और उनके खाने-पीने का सामान दे रहे हैं. यह समाज सेवी लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. अग्रवाल समाज की तरफ से शहर के अस्पतालों के आसपास कैंप लगाकर लोगों को खाना बांटा जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें उनकी जरूरतों के सामान भी दिए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- घर के बाहर सो रहे किसान को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली
समाजसेवियों का हौसला बढ़ाने पहुंचे बीजेपी विधायक
अग्रवाल समाज द्वारा लॉकडाउन में शहर के अस्पतालों और मलिन बस्तियों में लोगों की मदद की जा रही है. इनके द्वारा मंगलवार को भी ऐशबाग इलाके के मोतीझील स्थित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज पर लोगों को भोजन और राशन का वितरण किया गया. कार्यक्रम में बीजेपी विधायक नीरज बोरा ने समाजसेवियों का मनोबल बढ़ाया है. साथ ही उन्होंने अन्य समाजसेवी लोगों से गरीब और बेसहारा लोगों की मदद के लिए आगे आने की अपील की.