ETV Bharat / state

जल्द आयेगा भाजपा का घोषणा पत्र, राष्ट्रवाद, हिंदुत्व, किसान, युवा की होगी बात

भारतीय जनता पार्टी का लोक कल्याण संकल्प पत्र जल्द जारी कर दिया जाएगा. घोषणापत्र का इंतजार ना केवल भाजपा के समर्थकों को है बल्कि प्रदेश की जनता को भी है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav ) पहले ही कह चुके हैं कि वे अपना घोषणापत्र तब जारी करेंगे, जब भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी.

etv bharat
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 6:44 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी का लोक कल्याण संकल्प पत्र (public welfare resolution letter) जल्द जारी कर दिया जाएगा. इस संकल्प पत्र में भाजपा विधानसभा चुनाव 2022 में अपना परचम लहराने के किस तरह की घोषणा करेगी, इसका खुलासा किया जाएगा. प्रदेश में करीब 10 लाख लोगों की सलाह के आधार पर इस संकल्प पत्र को तैयार किया गया है. जिसमें मुख्य तत्व राष्ट्रवाद, हिंदुत्व, किसान, महिला और युवाओं के सपने होंगे.

भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र का इंतजार ना केवल भाजपा के समर्थकों को है बल्कि प्रदेश की जनता को भी है, बल्कि समाजवादी पार्टी को भी इस घोषणापत्र का इंतजार है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि वे अपना घोषणापत्र तब जारी करेंगे, जब भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी.

जल्द आयेगा भाजपा का घोषणा पत्र
भाजपा ने घोषणा पत्र बनाने के लिए करीब 1 महीने पहले समिति का गठन किया था. इस समिति के अध्यक्ष प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Parliamentary Affairs Minister Suresh Kumar Khanna) हैं. समिति बनाने के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हजारों की संख्या में सुझाव पर पेटिकाए रखवाई थीं. पार्टी का दावा है कि करीब 10 लाख लोगों ने अपनी सुझाव इन पेटिकाओं में डाले हैं. जिनको घोषणा पत्र बनाने का आधार बनाया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि घोषणा पत्र को लेकर पेटिकाओं में लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं. घोषणा पत्र बनाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है. भाजपा फिर से करेगी हिंदुत्व की बात, चमकाएगी तीर्थस्थल अयोध्या में राम मंदिर के समय से और भव्य निर्माण को लेकर घोषणा पत्र में भाजपा वायदा करेगी.

मंदिर निर्माण को 2023 के अंत तक पूरा करने का वायदा घोषणा पत्र में किया जाएगा. इसी तरह से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) की तर्ज पर ही कृष्ण जन्म भूमि वृंदावन में कॉरिडोर विकसित करने का वायदा भी भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. यही नहीं, भाजपा प्रदेश भर के धार्मिक तीर्थ स्थानों को बेहतरीन तरीके से सजाने की बात अपने घोषणापत्र में करेगी. जिसके जरिए हिंदुत्व के एजेंडे को एक बार फिर से मुखर करके ध्रुवीकरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः यूपी : घोषणा पत्र को लेकर फीड ले रही कांग्रेस, तालिबान को लेकर भाजपा के स्टैंड पर उठाए सवाल

घोषणापत्र में होगा राष्ट्रवाद का फ्यूजन भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में एक बार फिर से राष्ट्रवाद का फ्यूजन होगा. जिसमें मुख्य रुप से आतंकवादियों और देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए नीतियों की घोषणा की जाएगी. एटीएस के नए कमांडो सेंटर और सुरक्षाबलों को आतंकी गतिविधियों के खिलाफ और मजबूत करने की व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी जाएगी.

किसानों की बात के जरिए रुठों को मनाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में अपने घोषणा पत्र में वायदा किया था कि सरकार बनने की दशा में पार्टी मंझोले और सीमांत किसानों का कर्ज माफ कर देगी. सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट मीटिंग में या निर्णय लिया गया और प्रदेश के किसानों का 100000 रुपये तक का कर्ज माफ किया गया.

यह कर्ज करीब 36000 करोड रुपये था. इसी तरह से इस बार भी फसलों के उचित मूल्य और किसानों के लिए अनेक लाभकारी योजनाओं की घोषणा भाजपा कर सकती है. युवाओं और महिलाओं को लुभाएंगे अपनी घोषणाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी युवा और महिलाओं को लुभाने का प्रयास करेगी, जिसमें युवाओं के लिए टेबलेट लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसी घोषणा होगी.

शहरों में फ्री वाईफाई और शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग घोषणाएं करके उनको घोषणा पत्र से जोड़ा जाएगा. इसी तरह से महिलाओं के लिए महिला सुरक्षा स्वरोजगार महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी का लोक कल्याण संकल्प पत्र (public welfare resolution letter) जल्द जारी कर दिया जाएगा. इस संकल्प पत्र में भाजपा विधानसभा चुनाव 2022 में अपना परचम लहराने के किस तरह की घोषणा करेगी, इसका खुलासा किया जाएगा. प्रदेश में करीब 10 लाख लोगों की सलाह के आधार पर इस संकल्प पत्र को तैयार किया गया है. जिसमें मुख्य तत्व राष्ट्रवाद, हिंदुत्व, किसान, महिला और युवाओं के सपने होंगे.

भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र का इंतजार ना केवल भाजपा के समर्थकों को है बल्कि प्रदेश की जनता को भी है, बल्कि समाजवादी पार्टी को भी इस घोषणापत्र का इंतजार है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं कि वे अपना घोषणापत्र तब जारी करेंगे, जब भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी.

जल्द आयेगा भाजपा का घोषणा पत्र
भाजपा ने घोषणा पत्र बनाने के लिए करीब 1 महीने पहले समिति का गठन किया था. इस समिति के अध्यक्ष प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Parliamentary Affairs Minister Suresh Kumar Khanna) हैं. समिति बनाने के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हजारों की संख्या में सुझाव पर पेटिकाए रखवाई थीं. पार्टी का दावा है कि करीब 10 लाख लोगों ने अपनी सुझाव इन पेटिकाओं में डाले हैं. जिनको घोषणा पत्र बनाने का आधार बनाया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि घोषणा पत्र को लेकर पेटिकाओं में लोगों ने अपने सुझाव दिए हैं. घोषणा पत्र बनाने का काम अंतिम दौर में चल रहा है. भाजपा फिर से करेगी हिंदुत्व की बात, चमकाएगी तीर्थस्थल अयोध्या में राम मंदिर के समय से और भव्य निर्माण को लेकर घोषणा पत्र में भाजपा वायदा करेगी.

मंदिर निर्माण को 2023 के अंत तक पूरा करने का वायदा घोषणा पत्र में किया जाएगा. इसी तरह से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) की तर्ज पर ही कृष्ण जन्म भूमि वृंदावन में कॉरिडोर विकसित करने का वायदा भी भारतीय जनता पार्टी कर सकती है. यही नहीं, भाजपा प्रदेश भर के धार्मिक तीर्थ स्थानों को बेहतरीन तरीके से सजाने की बात अपने घोषणापत्र में करेगी. जिसके जरिए हिंदुत्व के एजेंडे को एक बार फिर से मुखर करके ध्रुवीकरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः यूपी : घोषणा पत्र को लेकर फीड ले रही कांग्रेस, तालिबान को लेकर भाजपा के स्टैंड पर उठाए सवाल

घोषणापत्र में होगा राष्ट्रवाद का फ्यूजन भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में एक बार फिर से राष्ट्रवाद का फ्यूजन होगा. जिसमें मुख्य रुप से आतंकवादियों और देश विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए नीतियों की घोषणा की जाएगी. एटीएस के नए कमांडो सेंटर और सुरक्षाबलों को आतंकी गतिविधियों के खिलाफ और मजबूत करने की व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी जाएगी.

किसानों की बात के जरिए रुठों को मनाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में अपने घोषणा पत्र में वायदा किया था कि सरकार बनने की दशा में पार्टी मंझोले और सीमांत किसानों का कर्ज माफ कर देगी. सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट मीटिंग में या निर्णय लिया गया और प्रदेश के किसानों का 100000 रुपये तक का कर्ज माफ किया गया.

यह कर्ज करीब 36000 करोड रुपये था. इसी तरह से इस बार भी फसलों के उचित मूल्य और किसानों के लिए अनेक लाभकारी योजनाओं की घोषणा भाजपा कर सकती है. युवाओं और महिलाओं को लुभाएंगे अपनी घोषणाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी युवा और महिलाओं को लुभाने का प्रयास करेगी, जिसमें युवाओं के लिए टेबलेट लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसी घोषणा होगी.

शहरों में फ्री वाईफाई और शिक्षा के क्षेत्र में अलग-अलग घोषणाएं करके उनको घोषणा पत्र से जोड़ा जाएगा. इसी तरह से महिलाओं के लिए महिला सुरक्षा स्वरोजगार महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.