लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कैंट विधानसभा से लगातार चार बार विधायक रहे भाजपा के सुरेश चंद्र तिवारी को उपचुनाव में कैंट विधानसभा से प्रत्याशी चुना गया. मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक सुरेश तिवारी अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नजर आए.
सुरेश तिवारी ने बताया कि पार्टी में किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. कई नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की थी, लेकिन पार्टी हाई कमान ने मेरे ऊपर भरोसा करके मुझे टिकट दिया है. मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और कैंट विधानसभा सीट से भारी वोटों से जीत दर्ज करूंगा और भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा.
कार्यकर्ताओं में उत्साह
कैंट विधानसभा सीट से विधायक रहीं रीता बहुगुणा जोशी प्रयागराज लोकसभा सीट से निर्वाचित होने के कारण विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने से यह सीट रिक्त हुई है. यह बीजेपी की परंपरागत सीट भी रही है. वहीं पूर्व विधायक सुरेश चंद तिवारी को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.