ETV Bharat / state

यूपी सरकार के मंत्रिमंडल और शपथ ग्रहण पर चर्चा के लिए दिल्ली पहुंचे भाजपा नेता, कई बिंदुओं पर होगा निर्णय - up cabinet decision

मंत्रिमंडल गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर शाम को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए भाजपा नेताओं का जमावड़ा दिल्ली में होने लगा है. बैठक में यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में होने वाले नामों को स्वीकृति दी जाएगी. साथ ही डिप्टी सीएम की संख्या कितनी होगी यह भी तय किया जाएगा.

etv bharat
यूपी सरकार
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 1:14 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 1:37 PM IST

लखनऊ: मंत्रिमंडल गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं का जमावड़ा दिल्ली में होने लगा है. यह बैठक शाम को होनी है. लखनऊ से महामंत्री संगठन सुनील बंसल कल रात ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. जबकि, कुछ देर बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में होंगे. दिल्ली में बैठक के बाद यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में होने वाले नामों को स्वीकृति दी जाएगी. साथ ही डिप्टी सीएम की संख्या कितनी होगी यह भी तय किया जाएगा. इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह की भव्यता और उसकी तारीख को औपचारिक रुप दिया जा सकता है.


भाजपा की इस अहम बैठक का सभी को इंतजार था. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा व अन्य बड़े नाम इसमें शामिल होंगे.

बैठक में मुख्य रूप से नए विधायकों को मंत्री बनाए जाने और 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल में जातीय समीकरणों को फिट करने को लेकर मंथन होगा. इसके अलावा महिलाओं की संख्या और मंत्रिमंडल में विभागों की स्थिति पर भी चर्चा की जा सकती है. इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में आयोजन किस तरह से होगा और किन-किन दलों के नेताओं को आमंत्रण देने पर भी बात हो सकती है. साथ ही कितने प्रदेशों के मुख्यमंत्री इसमें शामिल होंगे समेत तमाम बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी. बैठक शाम को होगी, जिसके बाद में या फिर कल सुबह तक भारतीय जनता पार्टी अपनी रूपरेखा तय करके सार्वजनिक कर देगी.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में डंफर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम
सीएम योगी करीब 1 बजे लखनऊ से रवाना होंगे और वह 2.30 बजे हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे. इसके बाद वह हिंडन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक होगी. यहां MLC उम्मीदवार और यूपी सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर होगी चर्चा.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: मंत्रिमंडल गठन और शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा बैठक में शामिल होने के लिए नेताओं का जमावड़ा दिल्ली में होने लगा है. यह बैठक शाम को होनी है. लखनऊ से महामंत्री संगठन सुनील बंसल कल रात ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. जबकि, कुछ देर बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में होंगे. दिल्ली में बैठक के बाद यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में होने वाले नामों को स्वीकृति दी जाएगी. साथ ही डिप्टी सीएम की संख्या कितनी होगी यह भी तय किया जाएगा. इसके अलावा शपथ ग्रहण समारोह की भव्यता और उसकी तारीख को औपचारिक रुप दिया जा सकता है.


भाजपा की इस अहम बैठक का सभी को इंतजार था. बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर, उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा व अन्य बड़े नाम इसमें शामिल होंगे.

बैठक में मुख्य रूप से नए विधायकों को मंत्री बनाए जाने और 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल में जातीय समीकरणों को फिट करने को लेकर मंथन होगा. इसके अलावा महिलाओं की संख्या और मंत्रिमंडल में विभागों की स्थिति पर भी चर्चा की जा सकती है. इसके साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में आयोजन किस तरह से होगा और किन-किन दलों के नेताओं को आमंत्रण देने पर भी बात हो सकती है. साथ ही कितने प्रदेशों के मुख्यमंत्री इसमें शामिल होंगे समेत तमाम बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी. बैठक शाम को होगी, जिसके बाद में या फिर कल सुबह तक भारतीय जनता पार्टी अपनी रूपरेखा तय करके सार्वजनिक कर देगी.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में डंफर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 3 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम
सीएम योगी करीब 1 बजे लखनऊ से रवाना होंगे और वह 2.30 बजे हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे. इसके बाद वह हिंडन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक होगी. यहां MLC उम्मीदवार और यूपी सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर होगी चर्चा.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 16, 2022, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.