देवरियाः पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रुप में मनाया गया. जनपद के सभी विकास खण्डों, मण्डी समितियों सहकारी बैंक के विभिन्न शाखाओं में कृषि मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत बटन दबाकर कृषकों के खाते में इस योजना का लाभ स्थानान्तरित किया गया.
जिसके तहत इस जनपद के 4 लाख 34 हजार कृषकों में सातवीं किस्त की रुपये 2 हजार की दर से 86.80 करोड़ की धनराशि स्थानान्तरित हुई. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का संकल्प था कि गांव के किसान समृद्धशाली हो. किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा तथा देश मजबूत होगा. उनकी मान्यता थी कि गांव-गांव सड़कें बने तो किसान मंडियों से जुडेगें और उन्हे इसके माध्यम से जानकारी भी मिलेगी, जिसके लिए उन्होंने स्वर्णीम चतुर्भुज योजना को लाया. इसके तहत प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण योजना को लागू कराया ताकि किसान अपनी उपज को मंडियों और अन्य जगहों पर जहां उन्हें उचित दाम मिले बेच सकें. जिसके लिए सड़कें बनाई गई की गांव सड़कों से जुड़े. किसान अपनी उपज को कहीं ले जाकर बेच सकेगें.