लखनऊ: मुअज्जम नगर के बीजेपी नेता अरुण प्रताप ने ग्राम पंचायत की सभी विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद देकर इस संकट की घड़ी में उनका सहयोग किया. बीजेपी नेता व पारख महासंघ के प्रदेश सचिव कुंवर अरुण प्रताप सिंह ने अपने ग्राम पंचायत गौंदा की 200 विधवाओं को 500 रुपये की आर्थिक मदद दी. इन विधवा महिलाओं ने इस मदद के प्रति बीजेपी नेता का आभार जताया.
विधवा महिलाओं कहना है कि इस कोरोना महामारी के चलते बैंक भी नहीं जा पा रहे हैं ऐसे में ये 500 रूपये की आर्थिक मदद से हमारी जरूरत के तमाम सामान मिल जाएंगे जिससे कि इस मुसीबत के समय में कुछ आसानी हो जाएगी.