लखनऊ : 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' ये नारा भले ही कांग्रेस का हो, लेकिन राजधानी में इसे चरितार्थ भाजपा नेत्रा कर रहीं हैं. शहर के पॉश इलाके में अपार्टमेंट में एंट्री करते समय गार्ड द्वारा पूछताछ करने पर गुस्साई भाजपा नेता मोनिका उर्फ उत्तमा ने गार्ड को जमकर पीटा. इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.
गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र अलकनंदा अपार्टमेंट की रहने वाली मोनिका सिंह उर्फ उत्तमा किसी अन्य गाड़ी से अपार्टमेंट में जा रही थीं. गाड़ी की पहचान न होने से गार्ड ने प्रवेश देने से मना कर दिया, लेकिन गार्ड की मोनिका पर नजर पड़ने से पुनः दरवाजा खोल दिया गया. गार्ड द्वारा पहले प्रवेश न दिए जाने से नाराज भाजपा नेता ने गाड़ी से उतार कर गार्ड को जमकर पीटा. यही नहीं नेता ने अपने अन्य साथियों से भी गार्ड की पिटाई करवाई. यह पूरी घटना अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
इसे भी पढ़ें- चंदौली में NIA की छापेमारी, माओवादियों को गोला-बारूद सप्लाई करने से जुड़ा है मामला
पीड़ित गार्ड रिसेन्द्र दीक्षित ने इस पूरी घटना की शिकायत गोमती नगर विस्तार थाने में दर्ज करवाई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई. ये कोई पहली बार नहीं है जब गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार के अपार्टमेंट में लड़ाई झगड़े की घटना न हुई हो. आए दिन इन इलाकों में ऐसे घटनाएं होती रहती हैं.