लखनऊ: बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई पिछले कई दिनों से लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में चल रही है, जिसमें कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी के बयान सुबह 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक दर्ज किए गए. इसी कड़ी में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का भी बयान दर्ज किया जाएगा.
इस पूरे प्रकरण में लगभग 32 लोग आरोपी बनाए गए थे, जिनमें से अब तक 29 आरोपियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. जब मस्जिद को ढहाया गया था, उस वक्त उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी. ऐसे में कई दिग्गज नेताओं ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर राजनीतिक बदले की भावना से फंसाने का आरोप लगाया था.
कोर्ट में हर एक आरोपी से लगभग 1,050 सवाल पूछे जाते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर इसमें निर्णय क्या निकल कर आता है. बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले के सभी आरोपियों के एक-एक कर बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इनमें से ज्यादातर आरोपियों ने अपने बयान दर्ज करा दिए हैं.