लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कंपटीशन खुद अपनी ही पार्टी से है. देश में अब कोई भी राजनीतिक दल ऐसा नहीं है, जो भाजपा को टक्कर दे सके. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी की तारीफ में कसीदे पढ़े.
- लखनऊ भाजपा प्रदेश कार्यालय परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में जेपी नड्डा पहुंचे.
- उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत और ताकत के आगे सभी दल छोटे पड़ गए हैं.
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखा दिया है कि देश में उनकी विचारधारा और मत ही सर्वश्रेष्ठ है.
- जब वह उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रभारी बने तब उन्हें यूपी के बारे में बहुत कम जानकारी थी, लेकिन यूपी के लोगों ने कार्यकर्ताओं ने आशा से आगे बढ़कर नतीजा दिया.
- उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने अच्छा प्रशासन दिया, गुंडाराज को खत्म किया जा चुका है.