लखनऊ : भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही साथ उन्होंने अपने बयान की एक पोस्ट भी फेसबुक पर डाली है. इसमें उन्होंने ममजा बनर्जी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है.
जानें क्या है मामला
- दरअसल, पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में हुई हिंसक झड़प के बाद भाजपा नेता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर हैं.
- इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा ने ममता बनर्जी के खिलाफ विवादित बयान दिया है.
- उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- उन्होंने अपने बयान की एक पोस्ट भी फेसबुक पर डाली है.
- पोस्ट में अभिजात मिश्रा ने ममजा बनर्जी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है.
- अभिजात मिश्रा ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में जिस प्रकार से ममता बनर्जी अराजकता और तानाशाही पर उतारू हैं, उससे साबित हो गया है कि वहां पर भाजपा की सरकार बन रही है.
- 19 मई को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में ममता बनर्जी की सत्ता को भाजपा जड़ से उखाड़ने की ओर एक कदम बढ़ा देगी.
- उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की बड़ती लोकप्रियता के चलते ममता बनर्जी भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करवा रही हैं.