ETV Bharat / state

लखनऊ: CAA का विरोध करने वाली उजमा परवीन को मिला कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट, बीजेपी नेता ने उठाए सवाल - उजमा परवीन को कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट

बीजेपी पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारी उजमा परवीन को कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट मिलने का विरोध जताया है. उन्होंने सवाल उठाते कहा कि कैसे एक राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने वाली महिला को सम्मान दिया गया.

उजमा परवीन को सम्मान.
उजमा परवीन को सम्मान.
author img

By

Published : May 31, 2020, 7:37 PM IST

Updated : May 31, 2020, 9:14 PM IST

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के विरोध में प्रदर्शन करनेवाली उजमा परवीन को नगर आयुक्त द्वारा कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी से लेकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ मामले से नाराज बताए जा रहे हैं. उजमा परवीन को लॉकडाउन में सैनिटाइजेशन किये जाने पर सम्मानित किया गया. नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने उजमा परवीन को 11 हजार रुपये और सैनिटाइजर मशीन प्रदान की.

बीजेपी पार्षद दिलीप श्रीवास्तव.

RSS की तरफ से मेयर को दिया ज्ञापन
उजमा परवीन को सम्मान से नाराज आरएसएस ने मेयर संयुक्ता भाटिया को ज्ञापन देकर विरोध जताया है. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम विभाग के जिला कार्यवाह अनुज गुप्ता सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

बीजेपी पार्षद ने उठाया सवाल
बीजेपी प्रवक्ता और पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उजमा परवीन को दिए सम्मान पर सवाल उठाया है. दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी को सम्मान देने या न देने को लेकर कमेटी बनाई जानी चाहिए और जिसे सम्मान देना है उसके बारे में जांच पड़ताल की जानी चाहिए.

CAA प्रदर्शन के विरोध में दर्ज है मुकदमा
पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि उजमा परवीन CAA के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रही थी. राष्ट्र विरोधी नारेबाजी कर रही थी, जिसे लेकर उजमा परवीन और उनके साथियों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे. ऐसी स्थिति में सवाल पैदा होता है कि कैसे एक राष्ट्रविरोधी को कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट दिया गया. उन्होंने (दिलीप श्रीवास्तव) नगर आयुक्त डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए बिना किसी से चर्चा किए सर्टिफिकेट और सम्मान देने का आरोप लगाया.

नगर आयुक्त बोले, सीएम की टीम 11 की बैठक में तय हुआ था
इस मामले में नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से फोन पर खुद का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की रोजाना होने वाली टीम 11 की बैठक में तय हुआ था कि ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाए जिसके बाद प्रमुख सचिव नगर विकास ने निर्देशित किया और फिर उजमा परवीन को सम्मानित किया गया है

इसे भी पढ़ें- कोरोना के बाद टिड्डी दल का फसलों पर हमला, कृषि विशेषज्ञ ने दी बचाव की सलाह

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के विरोध में प्रदर्शन करनेवाली उजमा परवीन को नगर आयुक्त द्वारा कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी से लेकर राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ मामले से नाराज बताए जा रहे हैं. उजमा परवीन को लॉकडाउन में सैनिटाइजेशन किये जाने पर सम्मानित किया गया. नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने उजमा परवीन को 11 हजार रुपये और सैनिटाइजर मशीन प्रदान की.

बीजेपी पार्षद दिलीप श्रीवास्तव.

RSS की तरफ से मेयर को दिया ज्ञापन
उजमा परवीन को सम्मान से नाराज आरएसएस ने मेयर संयुक्ता भाटिया को ज्ञापन देकर विरोध जताया है. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम विभाग के जिला कार्यवाह अनुज गुप्ता सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

बीजेपी पार्षद ने उठाया सवाल
बीजेपी प्रवक्ता और पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर उजमा परवीन को दिए सम्मान पर सवाल उठाया है. दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि नगर आयुक्त डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी को सम्मान देने या न देने को लेकर कमेटी बनाई जानी चाहिए और जिसे सम्मान देना है उसके बारे में जांच पड़ताल की जानी चाहिए.

CAA प्रदर्शन के विरोध में दर्ज है मुकदमा
पार्षद दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि उजमा परवीन CAA के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रही थी. राष्ट्र विरोधी नारेबाजी कर रही थी, जिसे लेकर उजमा परवीन और उनके साथियों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे. ऐसी स्थिति में सवाल पैदा होता है कि कैसे एक राष्ट्रविरोधी को कोरोना योद्धा सर्टिफिकेट दिया गया. उन्होंने (दिलीप श्रीवास्तव) नगर आयुक्त डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी पर तानाशाही रवैया अपनाते हुए बिना किसी से चर्चा किए सर्टिफिकेट और सम्मान देने का आरोप लगाया.

नगर आयुक्त बोले, सीएम की टीम 11 की बैठक में तय हुआ था
इस मामले में नगर आयुक्त डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से फोन पर खुद का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की रोजाना होने वाली टीम 11 की बैठक में तय हुआ था कि ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाए जिसके बाद प्रमुख सचिव नगर विकास ने निर्देशित किया और फिर उजमा परवीन को सम्मानित किया गया है

इसे भी पढ़ें- कोरोना के बाद टिड्डी दल का फसलों पर हमला, कृषि विशेषज्ञ ने दी बचाव की सलाह

Last Updated : May 31, 2020, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.