लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेता पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ के सांसद अटल बिहारी बाजपेई के नाम पर प्रस्तावित अटल राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल अभी तक नहीं बन सका है. इसकी डिजाइन सिर्फ कागजों पर ही बनी है. फाइलों में ही बजट पास हो रहा है. अब फिर से सवाल उठ रहे हैं कि आखिर यह पार्क कब बनेगा? एलडीए कब इस पार्क को धरातल पर उतारेगा?
एक साल पहले भी बजट में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल को 50 करोड़ की बड़ी राशि देने की घोषणा की गई थी लेकिन परियोजना का कुल बजट 85 करोड़ रुपये का है. हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में बनने जा रहे राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के लिए बजट में प्रावधान किए जाते रहे हैं. प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर यहां पर संग्रहालय बनाए जाने के साथ ही अटल बिहारी वाजपेई व कई अन्य महापुरुषों जैसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं लगनी हैं. इस परियोजना को फारेस्ट पार्क के तौर पर विकसित किया जाना है. पार्क को मिसाल बनाने की तैयारी है.
इस बारे में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा रही है. टेंडर खुलते ही बहुत जल्द काम शुरु कर दिया जाएगा. पहले उद्यान विभाग यह काम देख रहा था. अब इसकी जिम्मेदारी अभियंत्रण के पास है. इस वजह से परियोजना में विलंब हुआ. शायद यही कारण रहा कि पार्क कागजों में ही फंसा रहा. जल्द ही पार्क का काम शुरू होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप