लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव वाली सीटों पर जीत दर्ज कराने के लिए एक विशेष रणनीति अपनाई है. इसी रणनीति के आधार पर भाजपा अपनी चुनावी मोर्चाबंदी कर रही है और कार्यकर्ताओं को भी एकजुट कर रही है. कोरोना के संकट काल को देखते हुए जहां एक तरफ बड़े स्तर पर चुनावी जनसभाएं नहीं हो सकती हैं तो वहीं बीजेपी ने हाईटेक तकनीक को हथियार बनाकर अपने चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाया है.
भाजपा नेतृत्व ने सभी 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से संपर्क और संवाद के लिए वर्चुअल प्लेटफार्म का सहारा लिया है. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा सरकार के तमाम मंत्री और अन्य नेता लगातार वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक-एक सीट पर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं और चुनाव के समय बूथ स्तर पर लोगों को निकलकर मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए आह्वान भी कर रहे हैं.
मुख्य रूप से सभी 7 सीटों पर हो रहे चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बीजेपी नेतृत्व ने सभी जगहों पर बूथ स्तर तक पन्ना प्रमुख बनाकर लोगों को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संगठन से जोड़ने का काम किया है. एक बूथ पर एक व्यक्ति को पन्ना प्रमुख बनाकर उनके नेतृत्व में 10 लोगों को भी बूथ स्तर पर जोड़ा गया है. इसी तरह वाट्सएप ग्रुप भी बना कर लोगों को जोड़कर संगठन और सरकार के संदेश के साथ-साथ सरकार की उपलब्धियों भी बताने का काम किया जा रहा है. ताकि बदली हुई परिस्थितियों में तकनीक का सहारा लेते हुए चुनाव लड़ा जा सके और इससे लोगों से संपर्क व संवाद लगातार बनाए रखा जाए.
आईटी टीम के सहारे उपलब्धियां बताने का हो रहा काम
पार्टी के आईटी टीम की तरफ से लगातार प्रदेश नेतृत्व और योगी सरकार के स्तर पर जो भी संदेश कार्यकर्ताओं और अन्य सभी लोगों तक पहुंचाना होता है, वह पन्ना प्रमुख के माध्यम से बनाए गए वाट्सएप ग्रुप से पहुंचाया जा रहा है. इसी माध्यम का उपयोग करते हुए चुनाव प्रचार भी किया जा रहा है. कार्यकर्ताओं को यह बताने की भी कोशिश हो रही है कि भाजपा सरकार ने किस प्रकार से काम किया और सभी वर्ग के लोगों को विकास के माध्यम से जोड़ने का काम किया. जबकि विपक्ष लगातार साजिश करने का काम करता रहा है.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव 2020: सीएम योगी ने बुलंदशहर के कार्यकर्ताओं से किया संवाद, बताया जीत का मंत्र
'वर्चुअल रैलियों का रहेगा जोर'
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई कहते हैं कि बीजेपी इस समय बड़ी-बड़ी वर्चुअल रैलियां कर रही है. इस चुनाव में भी वर्चुअल माध्यम का पूरा जोर रहेगा. सोशल मीडिया का हम भरपूर उपयोग करते हुए चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. हम इसी माध्यम से कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों तक अपनी विचारधारा और संगठन सरकार के कामकाज बताएंगे.