लखनऊ: उन्नाव दुष्कर्म केस के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भाजपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया है. इससे पहले ही रेप के आरोप में सीबीआई के उनके गिरफ्तार करने के बाद से ही पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर रखा था. उन्नाव दुष्कर्म केस की पीड़िता के एक्सीडेंट के बाद से मामला गर्म हो गया और इस हादसे के पीछे विधायक की साजिश की बात कही जा रही है. मामले के तूल पकड़ने के बाद भाजपा ने यह कार्रवाई की है.
उन्नाव दुष्कर्म कांड के बाद सीबीआई ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आरोपी मानते हुए जेल भेज दिया था और अभी भी वह जेल में बंद है. दरअसल रविवार को पीड़िता अपनी चाची, मौसी, वकील और ड्राइवर के साथ चाचा से मिलने रायबरेली जेल जा रही थी. रास्ते में उल्टी दिशा से आ रहे एक ट्रक ने पीड़िता की कार में जोरदार टक्कर मार दी. इससे पीड़िता की चाची, मौसी और कार चला रहे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीड़िता और उसके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है.
पीड़िता के परिजनों ने इस घटना के पीछे बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की साजिश बताया. इसके बाद विपक्षी दलों ने भी इस घटना को बड़ी साजिश बताया और आरोपी विधायक के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कार्रवाई न किए जाने को लेकर सवाल किया.