लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने छह सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. हालांकि एक सीट पर अभी उम्मीदवार चयन को लेकर पेंच फंसा हुआ है. इसके चलते देवरिया सदर सीट पर अभी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया जा सका है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यूपी की छह विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. जारी सूची के अनुसार अमरोहा की नौगांव सादात सीट पर संगीता चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है. इसी प्रकार बुलंदशहर सीट पर उषा सिरोही को उम्मीदवार बनाया गया है. इन दोनों सीटों पर भाजपा मतदाताओं की सहानुभूति को देखते हुए उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है.
अमरोहा की नौगांव सादात सीट पर पार्टी ने योगी सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान को टिकट दिया है. इसी प्रकार बुलंदशहर सीट पर पार्टी के विधायक रहे विरेंद्र सिंह सिरोही की मौत के बाद यह टिकट भी उनके ही परिवार की उषा सिरोही को दिया गया है. बीजेपी ने फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट पर प्रेम पाल धनगर, उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीकांत कटियार, कानपुर की घाटमपुर सीट पर उपेंद्र पासवान और जौनपुर की मल्हनी सीट पर मनोज सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.
देवरिया में प्रत्याशी चयन में उलझी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी देवरिया सदर सीट पर अभी किसी भी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है सूत्रों का कहना है कि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी फिलहाल तय नहीं कर पा रही कि से चुनाव लड़ाया जाना पार्टी के लिए ज्यादा हितकर होगा इस सीट पर पार्टी के विधायक रहे जन्मेजय सिंह की मौत के बाद उपचुनाव हो रहा है पार्टी के सूत्र बताते हैं कि ब्राह्मण बाहुल्य इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी किसी ब्राह्मण उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतार सकती है हालांकि जन्मेजय सिंह के बेटे भी टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि भारतीय जनता पार्टी देवरिया सदर सीट पर किसे अपना उम्मीदवार घोषित करती है.