ETV Bharat / state

कई के कटे टिकट, पति-पत्नी के मामले में पतियों को भाजपा ने दी तरजीह - बलिया से सुरेंद्र सिंह

भाजपा ने अपनी तीसरी सूची में कई वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं. यही नहीं जहां-जहां पति-पत्नी की तकरार वाला मसला था, वहां पार्टी ने पतियों को तरजीह दी है. सरोजनी नगर में जहां की स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया तो उनके पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया है.

Bjp  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022  UP Assembly Election 20  पतियों को भाजपा ने दी तरजीह  कई के कटे टिकट  BJP cut tickets of many MLAs  case of husband and wife  Preference given to husbands  भाजपा की तीसरी सूची  स्वाति सिंह का टिकट  दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट  सरोजनी नगर विधानसभा सीट  वर्तमान विधायक अमिता सिंह  पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष रहे त्रिभुवन राम  दयाशंकर सिंह को बलिया सदर  सुलतानपुर के लंभुआ से देवमणि द्विवेदी  बलिया से सुरेंद्र सिंह  विजय लक्ष्मी गौतम
Bjp lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022 UP Assembly Election 20 पतियों को भाजपा ने दी तरजीह कई के कटे टिकट BJP cut tickets of many MLAs case of husband and wife Preference given to husbands भाजपा की तीसरी सूची स्वाति सिंह का टिकट दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट सरोजनी नगर विधानसभा सीट वर्तमान विधायक अमिता सिंह पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष रहे त्रिभुवन राम दयाशंकर सिंह को बलिया सदर सुलतानपुर के लंभुआ से देवमणि द्विवेदी बलिया से सुरेंद्र सिंह विजय लक्ष्मी गौतम
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:46 AM IST

लखनऊ: भाजपा ने अपनी तीसरी सूची में कई वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं. यही नहीं जहां-जहां पति-पत्नी की तकरार वाला मसला था, वहां पार्टी ने पतियों को तरजीह दी है. सरोजनी नगर में जहां की स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया तो उनके पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया है. जबकि अमेठी में वर्तमान विधायक अमिता सिंह का टिकट काटकर उनके पति संजय सिंह को टिकट दिया गया है. कभी बसपा के कद्दावर नेता व पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष रहे त्रिभुवन राम को भी भाजपा ने टिकट दिया है. वहीं, सुलतानपुर के लंभुआ से देवमणि द्विवेदी का टिकट काट दिया गया है.

दयाशंकर सिंह को बलिया सदर से टिकट देकर भाजपा ने यह साबित किया कि स्वाति सिंह की जगह पार्टी ने दयाशंकर सिंह को तरजीह दी गई है. मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को बैरिया भेजा गया है. जबकि बलिया से सुरेंद्र सिंह का टिकट काट दिया गया है. पूर्व रेलवे अफसर देवमणि द्विवेदी का लम्भुआ से टिकट कटा गया. संजय सिंह को अमेठी से टिकट दिया गया तो गरिमा सिंह का टिकट कटा गया है. बसपा से भाजपा में आए त्रिभुवन राम को अजगरा से टिकट दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - कल जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र, यूपी बनेगा नंबर - 1: केशव प्रसाद मौर्य

जातिगत समीकरणों के आधार पर पूर्वांचल में दिए गए टिकट

भाजपा ने ब्राह्मण, ठाकुर, अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्ग का सही सामंजस्य रखते हुए टिकट बांटे हैं. सबसे अधिक टिकट पिछड़े वर्ग को जो कि करीब 20 हैं, जबकि दूसरे नंबर पर अनुसूचित जाति को 10 टिकट और बाकी टिकट ब्राह्मण, क्षत्रिय और सामान्य वर्ग के अन्य जातियों के बीच में बंट गए हैं.

दलबदलू का भी रखा गया ख्याल

सलेमपुर में बसपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं विजय लक्ष्मी गौतम को सलेमपुर से भाजपा ने टिकट देकर नवाजा है. विजय लक्ष्मी गौतम अभी करीब 1 सप्ताह पहले ही भाजपा में शामिल हुई थीं. इसी तरह से केपी सिंह त्रिभुवन राम और कई अन्य उदाहरण हैं, जो दूसरे दलों से आए थे और उनको भाजपा ने टिकट दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: भाजपा ने अपनी तीसरी सूची में कई वर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं. यही नहीं जहां-जहां पति-पत्नी की तकरार वाला मसला था, वहां पार्टी ने पतियों को तरजीह दी है. सरोजनी नगर में जहां की स्वाति सिंह का टिकट काट दिया गया तो उनके पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया गया है. जबकि अमेठी में वर्तमान विधायक अमिता सिंह का टिकट काटकर उनके पति संजय सिंह को टिकट दिया गया है. कभी बसपा के कद्दावर नेता व पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष रहे त्रिभुवन राम को भी भाजपा ने टिकट दिया है. वहीं, सुलतानपुर के लंभुआ से देवमणि द्विवेदी का टिकट काट दिया गया है.

दयाशंकर सिंह को बलिया सदर से टिकट देकर भाजपा ने यह साबित किया कि स्वाति सिंह की जगह पार्टी ने दयाशंकर सिंह को तरजीह दी गई है. मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को बैरिया भेजा गया है. जबकि बलिया से सुरेंद्र सिंह का टिकट काट दिया गया है. पूर्व रेलवे अफसर देवमणि द्विवेदी का लम्भुआ से टिकट कटा गया. संजय सिंह को अमेठी से टिकट दिया गया तो गरिमा सिंह का टिकट कटा गया है. बसपा से भाजपा में आए त्रिभुवन राम को अजगरा से टिकट दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - कल जारी होगा भाजपा का संकल्प पत्र, यूपी बनेगा नंबर - 1: केशव प्रसाद मौर्य

जातिगत समीकरणों के आधार पर पूर्वांचल में दिए गए टिकट

भाजपा ने ब्राह्मण, ठाकुर, अनुसूचित जातियों, पिछड़े वर्ग का सही सामंजस्य रखते हुए टिकट बांटे हैं. सबसे अधिक टिकट पिछड़े वर्ग को जो कि करीब 20 हैं, जबकि दूसरे नंबर पर अनुसूचित जाति को 10 टिकट और बाकी टिकट ब्राह्मण, क्षत्रिय और सामान्य वर्ग के अन्य जातियों के बीच में बंट गए हैं.

दलबदलू का भी रखा गया ख्याल

सलेमपुर में बसपा का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं विजय लक्ष्मी गौतम को सलेमपुर से भाजपा ने टिकट देकर नवाजा है. विजय लक्ष्मी गौतम अभी करीब 1 सप्ताह पहले ही भाजपा में शामिल हुई थीं. इसी तरह से केपी सिंह त्रिभुवन राम और कई अन्य उदाहरण हैं, जो दूसरे दलों से आए थे और उनको भाजपा ने टिकट दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.