लखनऊ: गोमतीनगर के हुसडिया चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार देर रात डिजिटल लेन-देन को लेकर पेट्रोल कर्मचारी व युवकों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष की तरफ से थाने में शिकायत करने गए पार्षद के घर पर पुलिस फोर्स जाने के बाद हंगामा मच गया. दर्जनों की संख्या में बीजेपी पार्षदों ने गोमतीनगर थाने में पहुंचकर देर रात तक हंगामा काटा और थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की.
पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल
गोमतीनगर थाना अंतर्गत हुसड़िया चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप में सोमवार रात डिजिटल लेने देन को लेकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों व विनोद समेत 3 युवकों के बीच मारपीट हुआ था. बीजेपी पार्षद रामकृष्ण यादव ने बताया कि मामले में मार खाने वाले विनोद को लेकर वे थाने में शिकायत करने गए थे. जिसके बाद आज भारी संख्या में पुलिस फोर्स उनके घर पहुंची और पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर कार्रवाई न कर पीड़ित विनोद को थाने उठा लाई थी. यही नहीं उनके घर पर भी पुलिस ने रेड मारी थी. इसपर गोमतीनगर वार्ड के पार्षद रामकृष्ण यादव, संजय राठौर, अरुण राय, शैलेंद्र वर्मा व प्रवीण श्रीवास्तव ने अपने साथियों के साथ थाने का घेराव कर दिया. सभी पार्षद थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे और देर रात तक थाने के सामने ही धरने पर बैठे रहे.
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर केशव कुमार तिवारी के मुताबिक पूछताछ के लिए ग्वारी गांव से युवकों को लाया गया था. इसपर गोमतीनगर वार्ड के कई पार्षदों ने थाने का घेराव कर लिया. मामले में बातचीत चल रही है. फिलहाल मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त श्वेता श्रीवास्तव समेत पुलिस अधिकारी थाने में पार्षदों से बातचीत कर रही हैं.
सीसीटीवी फुटेज में दिखा पैट्रोल कर्मचारी ने उठाया पहले हाथ
घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. वीडियो में सामने आया कि युवक और पेट्रोल कर्मचारियों में विवाद शुरु हो गया. जहां धीरे-धीरे सभी पेट्रोल कर्मचारी एकत्रित हो गए. इसपर युवक से विवाद हो ही रहा था कि पेट्रोल कर्मचारी ने युवक पर हाथ छोड़ दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- हाथ-पैर बांधकर किशोरी को बंधक बनाने वाले आरोपियों को मिली जमानत, खौफ में पीड़ित परिवार