ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में जीत को लेकर भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक, जिलों में जल्द शुरू होंगी चुनावी सभाएं - भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक

निकाय चुनाव में जीत को लेकर भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान चुनावी कार्यक्रम अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 9:02 AM IST

लखनऊ : निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने को लेकर बीजेपी मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. देर रात तक मुख्यमंत्री आवास पर निकाय चुनाव में जीत और प्रत्याशियों के चयन पर मंथन किया गया. इस दौरान पहले चरण और दूसरे चरण के चुनाव में उम्मीदवारों को चुनाव जिताने के लिए सरकार के मंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के चुनाव प्रचार किए जाने को लेकर भी चर्चा की गई.


सूत्रों का कहना है कि 'पहले चरण में जिन जिलों में चुनाव होने हैं और नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन सभी जगहों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित सरकार के अन्य मंत्रियों के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों के चुनावी कार्यक्रम किए जाने पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई. इसके अलावा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को तमाम जगहों पर बागी उम्मीदवारों को मनाने और नाम वापसी कराने की बात भी कही है. साथ ही जो लोग सक्रिय नहीं हैं उन्हें सक्रिय करने की बात कही गई है.


सूत्रों का कहना है कि 'मुख्यमंत्री आवास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में विपक्षी दलों की साजिश और अपराधी माफिया को जिस प्रकार से संरक्षण दिया गया है, उसकी बात जन-जन तक पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर चुनावी कार्यक्रम अभियान चलाने के दिशा निर्देश पार्टी नेताओं को दिए गए हैं. इसके अलावा बीजेपी की केंद्र से लेकर प्रदेश तक में सरकार है और बीजेपी सरकार के दौरान नगर निकायों के क्षेत्र में जो काम किए गए हैं. उसका दूसरे दलों की सरकारों से तुलनात्मक अध्ययन करते हुए रिपोर्ट भी जनता तक पहुंचाने की बात कही गई है. भाजपा सरकार बनने के बाद स्मार्ट सिटी सहित अन्य जो बड़े काम हुए हैं उन्हें भी जनता को बताने की बात कही गई है.' बैठक में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को तोड़ने और जाति समीकरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रों में जिस समाज की भागीदारी अधिक होगी, उस क्षेत्र में उस समाज से संबंधित नेताओं के दौरे और चुनावी कार्यक्रम भी तय किए जाने पर चर्चा की गई है.

यह भी पढ़ें : बहराइच में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

लखनऊ : निकाय चुनाव में शानदार जीत दर्ज करने को लेकर बीजेपी मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. देर रात तक मुख्यमंत्री आवास पर निकाय चुनाव में जीत और प्रत्याशियों के चयन पर मंथन किया गया. इस दौरान पहले चरण और दूसरे चरण के चुनाव में उम्मीदवारों को चुनाव जिताने के लिए सरकार के मंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के चुनाव प्रचार किए जाने को लेकर भी चर्चा की गई.


सूत्रों का कहना है कि 'पहले चरण में जिन जिलों में चुनाव होने हैं और नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उन सभी जगहों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित सरकार के अन्य मंत्रियों के साथ-साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों के चुनावी कार्यक्रम किए जाने पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई. इसके अलावा बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को तमाम जगहों पर बागी उम्मीदवारों को मनाने और नाम वापसी कराने की बात भी कही है. साथ ही जो लोग सक्रिय नहीं हैं उन्हें सक्रिय करने की बात कही गई है.


सूत्रों का कहना है कि 'मुख्यमंत्री आवास पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में विपक्षी दलों की साजिश और अपराधी माफिया को जिस प्रकार से संरक्षण दिया गया है, उसकी बात जन-जन तक पहुंचाने के लिए बड़े स्तर पर चुनावी कार्यक्रम अभियान चलाने के दिशा निर्देश पार्टी नेताओं को दिए गए हैं. इसके अलावा बीजेपी की केंद्र से लेकर प्रदेश तक में सरकार है और बीजेपी सरकार के दौरान नगर निकायों के क्षेत्र में जो काम किए गए हैं. उसका दूसरे दलों की सरकारों से तुलनात्मक अध्ययन करते हुए रिपोर्ट भी जनता तक पहुंचाने की बात कही गई है. भाजपा सरकार बनने के बाद स्मार्ट सिटी सहित अन्य जो बड़े काम हुए हैं उन्हें भी जनता को बताने की बात कही गई है.' बैठक में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को तोड़ने और जाति समीकरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रों में जिस समाज की भागीदारी अधिक होगी, उस क्षेत्र में उस समाज से संबंधित नेताओं के दौरे और चुनावी कार्यक्रम भी तय किए जाने पर चर्चा की गई है.

यह भी पढ़ें : बहराइच में पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.