लखनऊ: बलिया के प्राथमिक स्कूल में दलित छात्रों को अलग बैठाकर खाना खिलाये जाने पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने प्रतिक्रिया दी थी. इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार और यूपी बीजेपी के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने पलटवार किया है.
मायावती के प्रतिक्रिया पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पलटवार-
सीएम के मीडिया सलाहकार ने कहा कि मायावती भ्रम न फैलाएं. उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास की धारणा पर काम करती है. आपकी सरकार में विभाजनकारी मानसिकता के साथ निर्णय होते थे. योगी सरकार में सभी वर्गों का सम्मान हमारा ध्येय है.
यूपी बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि योगी सरकार में 'सबका साथ सबका विकास' के आधार पर काम होता है. किसी भी वर्ग, जाति या समुदाय के साथ भेद-भाव नहीं किया जाता. अगर कहीं से इस प्रकार से शिकायत आती है तो निश्चित तौर पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:- लखनऊ: बीजेपी ने कहा- उपचुनाव बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का मामला नहीं, इसमें जनता का वोट चाहिए
दरअसल बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया था कि 'यूपी के बलिया जिले के सरकारी स्कूल में दलित छात्रों को अलग बैठाकर भोजन कराने की बात जानकर बहुत दुख हुआ, यह अति निंदनीय है. बीएसपी की मांग है कि ऐसे जातिवादी, भेद-भाव के दोषियों के खिलाफ सरकार तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई करे, ताकि दूसरों को इससे सबक मिले और इसकी पुनरावृत्ति न हो.'