लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) अगले तीन महीने में अपने संगठन में व्यापक बदलाव करेगी. साथ ही बदलाव के बाद अब क्षेत्रीय अध्यक्ष भी बदले जाएंगे और उसके बाद में जिला अध्यक्षों और महानगर अध्यक्षों की बारी आएगी. साथ ही युवा मोर्चा और अन्य मोर्चे में व्यापक बदलाव होंगे. इससे पहले राज्य संगठन में भी अनेक बदलाव की भी तैयारी है. अधिकृत तौर पर भाजपा की ओर से कहा गया है कि पार्टी केवल चुनावी संगठन नहीं बनाती है. समाजवादी पार्टी ने अपने संगठन की तमाम इकाइयों को 5 माह से बंद कर रखा है और अब जाकर केवल अध्यक्ष का चुनाव किया है. जबकि भाजपा के सभा के सभी पदाधिकारी निरंतर काम कर रहे हैं और बहुत जल्द ही नए पदाधिकारियों का भी चयन कर लिया जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के नए अध्यक्ष और महामंत्री के आने के बाद बाकी संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति अगले तीन महीने में करेगी. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष का चयन हो चुका है. उत्तर प्रदेश में भाजपा में मुख्य संगठन से लेकर मोर्चे, विभाग और जिला स्तर तक बदलाव होंगे. इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कवायद शुरू कर दी है. भाजपा के सूत्रों ने बताया कि पार्टी अब निकाय चुनाव तक संगठन में कोई बड़ा सबसे पहले वो चेहरे बदले जाएंगे, जो सरकार और संगठन दोनों का हिस्सा हैं. इसके बाद संगठन उन नेताओं से निजात पाएगा, जो पुराने नेताओं की पैरोकारी पर टिके हुए थे. ऐसे चेहरों को भी संगठन में पदाधिकारी न बनाए जाने की उम्मीद है, जो कि लोकसभा चुनाव का टिकट मांगेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, पंकज सिंह, विजय बहादुर पाठक, कांता कर्दम, सलिल विश्नोई, दयाशंकर सिंह, सुरेंद्र नागर, सत्यपाल सिंह सैनी, पद्म सेन चौधरी, नीलम सोनकर, कमलावती सिंह, प्रकाश पाल, संतोष सिंह, देवेंद्र सिंह, चौधरी ब्रज बहादुर, सुनीता दयाल, दिनेश चंद शर्मा और अरविंद कुमार शर्मा हैं. कुल 18 उपाध्यक्ष हैं, जिनमें से अरविंद कुमार शर्मा और दयाशंकर सिंह मंत्री बनने की वजह से टीम में नहीं होंगे, जबकि कुछ उपाध्यक्षों को महामंत्री बनाया जा सकता है. इनमें पंकज सिंह और बृज बहादुर का नाम प्रमुख है. यह माना जा रहा है कि वर्तमान में केवल 6 उपाध्यक्ष ही अगली बार उपाध्यक्ष रह सकते हैं.
अगला बदलाव भारतीय जनता पार्टी के छह क्षेत्रों में किया जाएगा. इन बदलावों में क्षेत्र में किसी को भी चेहरे को भाजपा का नया क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है कानपुर क्षेत्र में ब्राह्मण चेहरा नया क्षेत्रीय अध्यक्ष बनेगा. इसी तरह से गोरखपुर काशी पश्चिम (Gorakhpur Kashi West) और बृज क्षेत्र में मैं क्षेत्रीय अध्यक्षों को चयन के बाद नंबर जिलों में पदाधिकारियों के बदलाव पर आएगा. संगठन में बदलाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि हमारा संगठन साल भर चलने वाला संगठन है. केवल चुनावों में ही संगठन काम नहीं करता. समाजवादी पार्टी के पिछले 5 महीने में सभी कार्यकारिणी भंग है. अब जाकर भी राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष चुन पाए हैं. हमारा पूरा संगठन काम कर रहा है और जो भी बदलाव होने हैं वह निकट भविष्य में संगठन किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- एलडीए ने फिर निकाले बसंतकुंज में प्लॉट, 1500 लोगों को अभी भी नहीं मिल पाया कब्जा