लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 11 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. लखनऊ कैंट में अपराह्न 1:00 बजे तक कम मतदान प्रतिशत ने बीजेपी नेतृत्व को चिंता में डाल दिया है. सुबह से लगातार कम मतदान प्रतिशत की वजह से चिंतित बीजेपी नेतृत्व ने आनन-फानन में रणनीति बनाते हुए डैमेज कंट्रोल में जुट गई है, जिससे बचे हुए समय में मतदाताओं को अधिक से अधिक वोट दिलाकर प्रतिशत बढ़ाया जा सके और बीजेपी की चुनावी नैया पार हो सके.
इसे भी पढ़ें:- शामली: शिवसैनिकों ने फूंका इस्लामिक आतंकवाद का पुतला, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
लोगों को दिया बूथ से जुड़ने का निर्देश
बीजेपी के रणनीतिकारों ने लखनऊ कैंट में रहने वाले सभी पार्षद मंडल अध्यक्ष बूथ और अन्य सभी नेताओं को तत्काल सकरी करते हुए बूथ स्तर पर जुड़ जाने का निर्देश दिया. घरों से मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए जिम्मेदारी दी गई जिससे बचे हुए घंटों में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके और बीजेपी की चुनावी नैया पार हो सके. पिछले दिनों राजधानी में हिंदू नेता कमलेश तिवारी के हत्याकांड की वजह से भी वोट परसेंटेज कम रहा और बीजेपी से जुड़े लोग बहुत कम है. शहरी सीट होने की वजह से मतदान प्रतिशत कम रहा जिसके लिए लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे है. पार्टी से जुड़े लोगों को अधिक से अधिक लोगों को निकालने के लिए संपर्क किया है.
विपक्ष पार्टी टक्कर देने को है तैयार
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी 11 सीटों पर मुस्तैदी से चुनाव लड़ने का दावा कर रही है. 2017 में 9 सीटें जीतने वाली भाजपा इस बार 11 सीटें जीतने की बात कर रही है, जानकार बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को कई सीटों में विपक्ष की तरफ से तगड़ा झटका मिल सकता है. विपक्ष कई सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रहा है और बीजेपी को टक्कर देने में जुटा हुआ है.