ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव परिणाम: भाजपा प्रत्याशी ने 2000 वोटों से बनाई बढ़त - एमएलसी चुनाव

राजधानी लखनऊ के रमाबाई रैली स्थल पर स्नातक निर्वाचन खंड एमएलसी के वोटों की गिनती जारी है. शुरूआती दौर में चली काउंटिंग में निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह एक नबंर पर बनी हुई थीं, जो कि 5वें राउंड तक बरकरार रहीं. छठे राउंड से बीजेपी प्रत्याशी इंजीनियर अविनाश सिंह ने लगातार अपनी बढ़त बना रखी है.

स्नातक निर्वाचन खंड एमएलसी के वोटों की गिनती जा
स्नातक निर्वाचन खंड एमएलसी के वोटों की गिनती जा
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 12:10 PM IST

लखनऊ: स्नातक निर्वाचन खंड एमएलसी के वोटों की गिनती राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित रमाबाई रैली स्थल पर 3 दिसंबर से जारी है. स्नातक एमएलसी चुनाव में मुख्य मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह, भाजपा प्रत्याशी अविनाश कुमार सिंह और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह राणा के बीच में था. शुरुआती दौर में निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह सभी को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर बनी रहीं. 5 राउंड तक चली मतगणना में कांति सिंह आगे रहीं. वहीं छठे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी इंजीनियर अविनाश सिंह ने 500 वोटों की बढ़त बनाई. उनकी यह बढ़त लगातार बढ़ती गई, जिसके बाद विपक्षी दलों ने अपने-अपने हथियार डाल दिए. उनके समर्थकों के बीच मायूसी छा गई और रविवार सुबह तक उनके समर्थक धीरे-धीरे अपने घर की ओर रवाना हो गए.

बता दें कि एमएलसी चुनाव की मतगणना अभी जारी है, लेकिन विपक्षी प्रत्याशियों ने अभी से हार मान ली है. 9 राउंड तक मतगणना हो चुकी है, जिसमें इंजीनियर अविनाश कुमार सिंह ने लगभग 2000 वोटों से बढ़त बना ली है.

विपक्षी पार्टियों ने लगाया धांधली का आरोप
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह राणा ने 3 दिसंबर को मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही मत पेटियां सील न होने को लेकर जबरदस्त हंगामा किया था. उसके बाद अमान्य मत को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में गिने जाने को लेकर भी विरोध जताया था. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह ने चुनाव प्रचार के दौर से ही मतगणना तक प्रशासन द्वारा बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए लगातार प्रयास करने का आरोप लगाया. कांति सिंह ने बताया कि अनवैलिड मतों को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में गिना गया है. आरोप है कि 5वें और 6वें राउंड में जबरदस्त धांधली की गई है. इस दौरान डीएम मौके पर मौजूद रहे, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटों की काउंटिंग कराते हुए नजर आए.

प्रथम वरीयता के मतों की मतगणना हुई पूरी
प्रथम वरीयता के मतों की मतगणना पूरी हो गई है. 9वें राउंड तक चले मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह ने 2000 की बढ़त बनाई हुई है. द्वितीय वरीयता मतों की गिनती 3 राउंड पूरी हो चुकी है. भाजपा प्रत्याशी लगातार विपक्षी पार्टियों पर बढ़त बनाए हुए है. लखनऊ शिक्षक एमएलसी चुनाव बीजेपी के प्रत्याशी उमेश द्विवेदी पहले ही जीत चुके हैं. वहीं स्नातक एमएलसी में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अविनाश कुमार सिंह की बढ़त को देखते हुए भाजपा के खेमे में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

लखनऊ: स्नातक निर्वाचन खंड एमएलसी के वोटों की गिनती राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में स्थित रमाबाई रैली स्थल पर 3 दिसंबर से जारी है. स्नातक एमएलसी चुनाव में मुख्य मुकाबला निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह, भाजपा प्रत्याशी अविनाश कुमार सिंह और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह राणा के बीच में था. शुरुआती दौर में निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह सभी को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर बनी रहीं. 5 राउंड तक चली मतगणना में कांति सिंह आगे रहीं. वहीं छठे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी इंजीनियर अविनाश सिंह ने 500 वोटों की बढ़त बनाई. उनकी यह बढ़त लगातार बढ़ती गई, जिसके बाद विपक्षी दलों ने अपने-अपने हथियार डाल दिए. उनके समर्थकों के बीच मायूसी छा गई और रविवार सुबह तक उनके समर्थक धीरे-धीरे अपने घर की ओर रवाना हो गए.

बता दें कि एमएलसी चुनाव की मतगणना अभी जारी है, लेकिन विपक्षी प्रत्याशियों ने अभी से हार मान ली है. 9 राउंड तक मतगणना हो चुकी है, जिसमें इंजीनियर अविनाश कुमार सिंह ने लगभग 2000 वोटों से बढ़त बना ली है.

विपक्षी पार्टियों ने लगाया धांधली का आरोप
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह राणा ने 3 दिसंबर को मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही मत पेटियां सील न होने को लेकर जबरदस्त हंगामा किया था. उसके बाद अमान्य मत को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में गिने जाने को लेकर भी विरोध जताया था. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी कांति सिंह ने चुनाव प्रचार के दौर से ही मतगणना तक प्रशासन द्वारा बीजेपी प्रत्याशी को जिताने के लिए लगातार प्रयास करने का आरोप लगाया. कांति सिंह ने बताया कि अनवैलिड मतों को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में गिना गया है. आरोप है कि 5वें और 6वें राउंड में जबरदस्त धांधली की गई है. इस दौरान डीएम मौके पर मौजूद रहे, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटों की काउंटिंग कराते हुए नजर आए.

प्रथम वरीयता के मतों की मतगणना हुई पूरी
प्रथम वरीयता के मतों की मतगणना पूरी हो गई है. 9वें राउंड तक चले मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी अवनीश कुमार सिंह ने 2000 की बढ़त बनाई हुई है. द्वितीय वरीयता मतों की गिनती 3 राउंड पूरी हो चुकी है. भाजपा प्रत्याशी लगातार विपक्षी पार्टियों पर बढ़त बनाए हुए है. लखनऊ शिक्षक एमएलसी चुनाव बीजेपी के प्रत्याशी उमेश द्विवेदी पहले ही जीत चुके हैं. वहीं स्नातक एमएलसी में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अविनाश कुमार सिंह की बढ़त को देखते हुए भाजपा के खेमे में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.