लखनऊ: भाजपा की ऐतिहासिक जीत के बाद अब पार्टी में योगी सरकार के तमाम लोगों को इनाम देने की तैयारी की जा रही है. चुनाव के दौरान जिन लोगों का प्रदर्शन बेहतर रहा, ऐसे लोगों को सम्मानित किया जाएगा. हालांकि पार्टी स्तर पर अभी किन लोगों का कद बढ़ाया जाना है, इसको लेकर कोई भी कुछ बोलने से बच रहा है.
पार्टी में हर स्तर के नेताओं को दिया गया था काम
⦁ लाखों कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया में अपना योगदान दिया. इसके चलते ही पार्टी की ऐतिहासिक विजय हुई है.
⦁ संगठन के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल के निर्देशन में चुनाव अभियान संपन्न हुआ.
⦁ योगी सरकार के तमाम मंत्रियों को भी चुनाव अभियान में लगाया गया था.
⦁ मंत्रियों को लोकसभा क्षेत्रों का प्रभारी बनाया गया था.
⦁ भाजपा संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की भी जिम्मेदारी निर्धारित की गई थी.
पार्टी में बेहतरीन प्रदर्शन का आंकलन तेज
⦁ सभी लोगों के द्वारा किए गए कामकाज की समीक्षा शुरू हो गई है.
⦁ पार्टी का प्रदर्शन कहां बेहतर रहा, इसको लेकर फीडबैक जुटाने का काम शुरू हो गया है.
⦁ योगी सरकार के कुछ ऐसे मंत्री भी हैं, जिनका कद बढाए जाने की चर्चा पार्टी के अंदर हो रही है.
⦁ इनमें मुख्य रूप से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर महेंद्र सिंह, स्वतंत्र देव सिंह की चर्चा हो रही है.
⦁ इसके अलावा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सुरेश राणा का भी कद बढ़ाने की भी चर्चाएं तेज हैं.
⦁ यूपी भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया और पंकज सिंह सहित कई नेताओं को दिए जा सकते हैं महत्तवपूर्ण पद.
चुनाव प्रक्रिया के दौरान लाखों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया है. अब इन सभी के कामकाज का मुल्यांकन कर इन्हें प्रोत्साहन के रूप में सम्मानित किया जाएगा. तमाम स्तरों पर होने वाले संगठन निर्माण में कार्यकर्ताओं के कामकाज की क्षमता के मूल्यांकन के आधार पर उनका उपयोग किया जाएगा और उन्हें नए दायित्व दिए जाएंगे.
-हरीश चंद्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा