लखनऊ: जेनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज राजधानी लखनऊ में साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के 75 जिलों में साइकिल यात्रा की तैयारी जोर शोर से की है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की साइकिल यात्रा को लेकर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने हमला बोला है.
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि बड़ी देर कर दी हुजूर आते-आते. डेढ़ साल के बाद अखिलेश यादव घर से बाहर आए हैं. उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल चल रहा था तो अखिलेश यादव जनता को बरगलाने का काम कर रहे थे. जनता के जख्मों पर नमक लगाने का काम कर रहे थे. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव कितनी भी साइकिल यात्रा करें यात्रा मंजिल तक नहीं पहुंचेगी. यात्रा भटक कर रह जाएगी. क्योंकि उत्तर प्रदेश उनके कार्यकाल की करतूतों और कारनामों को भूला नहीं है.
गौरतलब है कि छोटे लोहिया के नाम से मशहूर रहे दिवंगत वरिष्ठ समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज राजधानी लखनऊ में साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं. पार्टी के मुताबिक यह यात्रा प्रदेश की बीजेपी सरकार की खराब नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद करने के मकसद से निकाली जा रही है.
इसे भी पढ़ें-साइकिल यात्रा के बहाने अखिलेश ने दिखाई ताकत, लोहिया पथ पर उमड़ा जन सैलाब
समाजवादी पार्टी ने प्रदेश के 75 जिलों में साइकिल यात्रा की तैयारी जोर शोर से की है. हर जिले में पार्टी के विधायक, सांसद, या पूर्व मंत्री को इसकी जिम्मेदारी दी गई है, जहां वह खुद साइकिल चलाएंगे और उनके पीछे पार्टी के कार्यकर्ता साइकिल की रैली निकालेंगे.
साइकिल यात्रा के बहाने समाजवादी पार्टी ब्राह्मण कार्ड भी खेलना चाहती है. जनेश्वर मिश्र भी ब्राह्मण थे. इसलिए ब्राह्मणों को आकर्षित करने के लिए उन्होंने जनेश्वर मिश्र की जयंती को ही साइकिल यात्रा के लिए शुभ माना है. इससे प्रदेश के ब्राह्मण वर्ग में एक संदेश जाएगा. उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस समय ब्राह्मण केंद्र में हैं. सभी पार्टियां ब्राह्मणों को लेकर काफी संजीदा हैं, ऐसे में अखिलेश भी कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं.