ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले कुनबा बढ़ाने में जुटी बीजेपी, इस्तीफों के फेर में फंसी कांग्रेस - पीएम मोदी वाराणसी

उत्तर प्रदेश में जल्द ही विधानसभा के लिए उपचुनाव होने हैं. इसे देखते हुए सत्ताधारी भाजपा अभी से चुनावी मोड में आ गई है. 6 जुलाई से शुरू हुए सदस्यता अभियान को भी इसका अहम हिस्सा माना जा रहा है. ऐसे में विपक्षी कांग्रेस की तैयारियों की चर्चा होना लाजमी है.

यूपी में बीजेपी के मुकाबले क्या है कांग्रेस की तैयारी.
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 1:24 PM IST

लखनऊ: केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार की वापसी हुई है. साथ ही यूपी में भी बीजेपी की सरकार है. इसके अलावा देश के दर्जनों राज्यों में बीजेपी का ही वर्चस्व कायम है. अब उन सीटों पर उपचुनाव होना है जहां के मौजूदा विधायक सांसद बन गए हैं. ऐसे में विश्व की सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी होने के बावजूद बीजेपी ने फिर से सदस्यता अभियान शुरू कर अभी से यूपी में उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस्तीफों का खेल खेल रही है.

यूपी में बीजेपी के मुकाबले क्या है कांग्रेस की तैयारी.

यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी मुस्तैद

भाजपा दुनिया की सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी है लेकिन वह अभी भी सदस्यों की संख्या बढ़ाने में प्रयासरत है. केंद्र में प्रचंड बहुमत से वापसी के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी को लगातार मजबूत करने में जुटे हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने बनारस से 6 जुलाई को एक बार फिर सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर दिया. यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया गया है जब उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव होना है.

कांग्रेस में थमा नहीं रहा इस्तीफे का दौर

वहीं केंद्र में बीजेपी को टक्कर देने का दम भरने वाली कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान की बात तो दूर अपने इस्तीफों में ही उलझी हुई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही तमाम राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और सैकड़ों पदाधिकारी अपना इस्तीफा थमा कर किनारा कर रहे हैं. कांग्रेस की यह कमजोरी बीजेपी को आगे बढ़ने का पूरा मौका दे रही है. पार्टी का पूरा संगठन तबाह हो चुका है लेकिन इसे दुरुस्त करने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है.

लखनऊ: केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार की वापसी हुई है. साथ ही यूपी में भी बीजेपी की सरकार है. इसके अलावा देश के दर्जनों राज्यों में बीजेपी का ही वर्चस्व कायम है. अब उन सीटों पर उपचुनाव होना है जहां के मौजूदा विधायक सांसद बन गए हैं. ऐसे में विश्व की सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी होने के बावजूद बीजेपी ने फिर से सदस्यता अभियान शुरू कर अभी से यूपी में उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस्तीफों का खेल खेल रही है.

यूपी में बीजेपी के मुकाबले क्या है कांग्रेस की तैयारी.

यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी मुस्तैद

भाजपा दुनिया की सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी है लेकिन वह अभी भी सदस्यों की संख्या बढ़ाने में प्रयासरत है. केंद्र में प्रचंड बहुमत से वापसी के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी को लगातार मजबूत करने में जुटे हैं. शायद यही वजह है कि उन्होंने बनारस से 6 जुलाई को एक बार फिर सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर दिया. यह अभियान ऐसे समय में शुरू किया गया है जब उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव होना है.

कांग्रेस में थमा नहीं रहा इस्तीफे का दौर

वहीं केंद्र में बीजेपी को टक्कर देने का दम भरने वाली कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान की बात तो दूर अपने इस्तीफों में ही उलझी हुई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही तमाम राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और सैकड़ों पदाधिकारी अपना इस्तीफा थमा कर किनारा कर रहे हैं. कांग्रेस की यह कमजोरी बीजेपी को आगे बढ़ने का पूरा मौका दे रही है. पार्टी का पूरा संगठन तबाह हो चुका है लेकिन इसे दुरुस्त करने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है.

Intro:सत्तासीन बीजेपी चला रही सदस्यता अभियान, सत्ताहीन कांग्रेस खेल रही इस्तीफों का खेल

लखनऊ। केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार तो यूपी में योगी सरकार सत्तासीन है। देश के दर्जनों राज्यों में बीजेपी का ही वर्चस्व कायम है। बावजूद इसके बीजेपी में जीत की भूख कम नहीं हो रही है। विश्व की सबसे ज्यादा सदस्यों वाली पार्टी होने के बावजूद बीजेपी ने फिर से सदस्यता अभियान शुरू कर अभी से यूपी में उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, वहीं देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस इस्तीफों का खेल खेल रही है। बीजेपी लगातार कांग्रेस शासित राज्यों में कांग्रेस से सत्ता छीनकर सत्तासीन हो रही है, वहीं कांग्रेस हर जगह सत्ताहीन होती जा रही है, बावजूद इसके कांग्रेस सदस्यता अभियान तो दूर, पदाधिकारियों के साथ ही संगठन को भी संगठित नहीं कर पा रही है।


Body:भारत देश में ही नहीं विश्व में भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसके सबसे ज्यादा सदस्य हैं, लेकिन अभी भी सदस्यों की संख्या बढ़ाने में बीजेपी लगातार प्रयासरत है। हाल ही में केंद्र में प्रचंड बहुमत से आने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहीं से भी बीजेपी को कमजोर नहीं रहने देना चाहते। शायद इसीलिए उन्होंने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान खाली हुईं 12 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उप चुनाव को ध्यान में रखकर बनारस से 6 जुलाई से एक बार फिर सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर दिया। वहीं केंद्र में बीजेपी को टक्कर देने का दम भरने वाली कांग्रेस पार्टी सदस्यता अभियान की बात तो दूर अपने इस्तीफों में ही उलझी हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही तमाम राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और सैकड़ों पदाधिकारी अपना इस्तीफा थमा कर मौज मार रहे हैं। मौज में जुटी कांग्रेस की पूरी फौज बीजेपी को आगे बढ़ने का पूरा मौका दे रही है। सदस्यता अभियान पर कांग्रेस का तो कोई ध्यान ही नहीं है। इसी के चलते कांग्रेस का संगठन पूरी तरह तबाह हो चुका है।


Conclusion:बीजेपी के सदस्यता अभियान से यूपी कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के माथे पर चिंता की लकीरें तो खिंच रही हैं लेकिन वे करें भी तो क्या, क्योंकि हाईकमान से उन्हें अपनी बात रखने तक की इजाजत किसी मंच पर नहीं है फिर कोई अभियान भी अपनी तरफ से भला कैसे शुरू किया जा सकता है। ऐसे में कांग्रेसी विपक्षी दल भाजपा के सदस्यता अभियान से बेफिक्र हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.