ETV Bharat / state

Railway News : अब रेलवे स्टेशनों को भी बोला जाएगा 'हैप्पी बर्थडे', कर्मचारी केक काटकर मनाएंगे जश्न - पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने एक खास तरह की तैयारी (Railway News) शुरू कर दी है. इसके तहत अब रेलवे स्टेशनों का भी जन्मदिन (Birthdays of railway stations) मनाया जाएगा. सभी मंडलों से इसके लिए डाटा कलेक्ट किया जा रहा है.

चारबाग रेलवे स्टेशन
चारबाग रेलवे स्टेशन
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 7:40 PM IST

लखनऊ : जिस तरह किसी व्यक्ति का जन्मदिन मनाया जाता है अब उसी तरह रेलवे स्टेशनों (Railway News) का भी जन्मदिन मनाया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इस तरह की तैयारी शुरू कर दी है. सभी मंडलों से डाटा कलेक्ट किया जा रहा है कि किस रेलवे स्टेशन की स्थापना कब हुई थी. उस रेलवे स्टेशन का क्या इतिहास है. जिस दिन उस स्टेशन की स्थापना हुई होगी उसी दिन स्टेशन का जन्मदिन (Birthdays of railway stations) मनाया जाएगा. संबंधित अधिकारी स्टेशन पर पहुंचेंगे और कर्मचारी भी रेलवे स्टेशन के जन्मदिन का केक काटेंगे.


गोमतीनगर रेलवे स्टेशन
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन



अभी तक रेलवे की तरफ से जिस दिन 16 अप्रैल 1853 को पहली ट्रेन संचालित हुई थी उस दिन जन्मदिन मनाया जाता है. रेलवे मुख्यालय के दफ्तर की स्थापना दिवस के दिन इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होता था, लेकिन अब ट्रेनों और संस्थाओं के अलावा रेलवे स्टेशनों का भी जन्मदिन मनेगा. ऐसा पहली बार हो रहा है कि रेलवे स्टेशनों का भी बर्थडे मनाया जाएगा. इसके पीछे अधिकारियों का तर्क है कि रेलवे स्टेशन की स्थापना किस साल में किस दिन हुई यह ज्यादातर रेलवे के ही अधिकारियों और कर्मचारियों को नहीं मालूम है. ऐसे में उन्हें भी इसकी जानकारी होगी, साथ ही जनता को भी ये पता हो सकेगा कि कौन सा रेलवे स्टेशन कितना पुराना है. पूर्वोत्तर रेलवे के जिम्मेदार बताते हैं कि जिस दिन जिस स्टेशन का बर्थडे होगा उस दिन कर्मचारी स्टेशन पर इकट्ठा होंगे. अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. अफसरों की मौजूदगी में ही केक काटा जाएगा और आपस में बांटा जाएगा. खुशियां मनाई जाएंगी. अधिकारी, कर्मचारी और स्टेशन पर आने वाली जनता को स्टेशन के बारे में बताएंगे. उत्तर प्रदेश में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जिनका अपना इतिहास है. अंग्रेजों के जमाने के स्टेशन भी मौजूद हैं. इसके बारे में अभी रेलवे के ही कर्मचारी नहीं जानते हैं. जब जन्मदिन मनेगा तो सबको स्टेशन के इतिहास के बारे में जानकारी हो सकेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ


स्टेशनों की सूची हो रही तैयार : पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर की तरफ से सभी मंडलों को पत्र भेजकर अपने अंतर्गत आने वाले स्टेशन की स्थापना दिवस की जानकारी मांगी गई है. अब पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों में उन स्टेशनों की स्थापना दिवस की सूची तैयार कर पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय को भेजी जाएगी. इसके बाद एक बुकलेट तैयार की जाएगी जिसमें स्टेशन का विवरण संजोया जाएगा. जिस दिन स्टेशन की स्थापना हुई होगी उसी दिन रेलवे स्टेशन का जन्मदिन मनाया जाएगा.

रेलवे स्टेशनों का भी जन्मदिन मनाया जाएगा
रेलवे स्टेशनों का भी जन्मदिन मनाया जाएगा


लखनऊ में स्थापित हैं पूर्वोत्तर रेलवे के आठ स्टेशन : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशनों की बात की जाए तो लखनऊ में लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन, ऐशबाग रेलवे स्टेशन, गोमती नगर रेलवे स्टेशन, बादशाह नगर रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन, डालीगंज रेलवे स्टेशन, मोहबिल्लापुर रेलवे स्टेशन और मल्हौर रेलवे स्टेशन हैं. यह स्टेशन कब अस्तित्व में आए उनकी तारीख और साल का ब्यौरा जुटाया जा रहा है.

लखनऊ जंक्शन
लखनऊ जंक्शन

क्या कहते हैं पीआरओ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता का कहना है कि 'मुख्यालय की तरफ से इस तरह की जानकारी आई है. अब लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों का डाटा तैयार कर मुख्यालय को भेजा जाएगा.'

यह भी पढ़ें : Railway News: मथुरा जंक्शन में ट्रेन का ब्रेक फेल होने पर इंजन खंभे से टकराया, टला हादसा

यह भी पढ़ें : Hazrat Nizamuddin railway station: देवदूत बन आरपीएफ जवान ने बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे आने से बचाया, वीडियो वायरल

लखनऊ : जिस तरह किसी व्यक्ति का जन्मदिन मनाया जाता है अब उसी तरह रेलवे स्टेशनों (Railway News) का भी जन्मदिन मनाया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने इस तरह की तैयारी शुरू कर दी है. सभी मंडलों से डाटा कलेक्ट किया जा रहा है कि किस रेलवे स्टेशन की स्थापना कब हुई थी. उस रेलवे स्टेशन का क्या इतिहास है. जिस दिन उस स्टेशन की स्थापना हुई होगी उसी दिन स्टेशन का जन्मदिन (Birthdays of railway stations) मनाया जाएगा. संबंधित अधिकारी स्टेशन पर पहुंचेंगे और कर्मचारी भी रेलवे स्टेशन के जन्मदिन का केक काटेंगे.


गोमतीनगर रेलवे स्टेशन
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन



अभी तक रेलवे की तरफ से जिस दिन 16 अप्रैल 1853 को पहली ट्रेन संचालित हुई थी उस दिन जन्मदिन मनाया जाता है. रेलवे मुख्यालय के दफ्तर की स्थापना दिवस के दिन इस तरह का कार्यक्रम आयोजित होता था, लेकिन अब ट्रेनों और संस्थाओं के अलावा रेलवे स्टेशनों का भी जन्मदिन मनेगा. ऐसा पहली बार हो रहा है कि रेलवे स्टेशनों का भी बर्थडे मनाया जाएगा. इसके पीछे अधिकारियों का तर्क है कि रेलवे स्टेशन की स्थापना किस साल में किस दिन हुई यह ज्यादातर रेलवे के ही अधिकारियों और कर्मचारियों को नहीं मालूम है. ऐसे में उन्हें भी इसकी जानकारी होगी, साथ ही जनता को भी ये पता हो सकेगा कि कौन सा रेलवे स्टेशन कितना पुराना है. पूर्वोत्तर रेलवे के जिम्मेदार बताते हैं कि जिस दिन जिस स्टेशन का बर्थडे होगा उस दिन कर्मचारी स्टेशन पर इकट्ठा होंगे. अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. अफसरों की मौजूदगी में ही केक काटा जाएगा और आपस में बांटा जाएगा. खुशियां मनाई जाएंगी. अधिकारी, कर्मचारी और स्टेशन पर आने वाली जनता को स्टेशन के बारे में बताएंगे. उत्तर प्रदेश में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जिनका अपना इतिहास है. अंग्रेजों के जमाने के स्टेशन भी मौजूद हैं. इसके बारे में अभी रेलवे के ही कर्मचारी नहीं जानते हैं. जब जन्मदिन मनेगा तो सबको स्टेशन के इतिहास के बारे में जानकारी हो सकेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ


स्टेशनों की सूची हो रही तैयार : पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर की तरफ से सभी मंडलों को पत्र भेजकर अपने अंतर्गत आने वाले स्टेशन की स्थापना दिवस की जानकारी मांगी गई है. अब पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी मंडलों में उन स्टेशनों की स्थापना दिवस की सूची तैयार कर पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय को भेजी जाएगी. इसके बाद एक बुकलेट तैयार की जाएगी जिसमें स्टेशन का विवरण संजोया जाएगा. जिस दिन स्टेशन की स्थापना हुई होगी उसी दिन रेलवे स्टेशन का जन्मदिन मनाया जाएगा.

रेलवे स्टेशनों का भी जन्मदिन मनाया जाएगा
रेलवे स्टेशनों का भी जन्मदिन मनाया जाएगा


लखनऊ में स्थापित हैं पूर्वोत्तर रेलवे के आठ स्टेशन : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के स्टेशनों की बात की जाए तो लखनऊ में लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन, ऐशबाग रेलवे स्टेशन, गोमती नगर रेलवे स्टेशन, बादशाह नगर रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन, डालीगंज रेलवे स्टेशन, मोहबिल्लापुर रेलवे स्टेशन और मल्हौर रेलवे स्टेशन हैं. यह स्टेशन कब अस्तित्व में आए उनकी तारीख और साल का ब्यौरा जुटाया जा रहा है.

लखनऊ जंक्शन
लखनऊ जंक्शन

क्या कहते हैं पीआरओ : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जनसंपर्क अधिकारी महेश कुमार गुप्ता का कहना है कि 'मुख्यालय की तरफ से इस तरह की जानकारी आई है. अब लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों का डाटा तैयार कर मुख्यालय को भेजा जाएगा.'

यह भी पढ़ें : Railway News: मथुरा जंक्शन में ट्रेन का ब्रेक फेल होने पर इंजन खंभे से टकराया, टला हादसा

यह भी पढ़ें : Hazrat Nizamuddin railway station: देवदूत बन आरपीएफ जवान ने बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे आने से बचाया, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.