ETV Bharat / state

लखनऊ: सचिवालय में 1 जुलाई से शुरू होगी बायोमेट्रिक हाजिरी - उत्तर प्रदेश समाचार

योगी सरकार ने सचिवालय में ई-ऑफिस शुरू करने के बाद एक और बड़ा फैसला लिया है. 1 जुलाई से सचिवालय में बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू कर दी जाएगी. इस कारण से चतुर्थ श्रेणी से लेकर सचिव स्तर के अधिकारियों को अब समय से कार्यालय पहुंचना होगा.

लखनऊ.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 11:46 AM IST

लखनऊ: सचिवालय के कामकाज में फाइलें ऑनलाइन खोलने और आगे बढ़ाने के लिए ई-ऑफिस शुरू करने के बाद योगी सरकार ने बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है. सचिवालय में अब चतुर्थ श्रेणी से लेकर सचिव स्तर तक के अधिकारियों को समय से कार्यालय पहुंचना होगा. तैयारी है कि एक जुलाई से ही सचिवालय में आधार आधारित बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू कर दी जाए. शुक्रवार की रात सभी विभागों को यह आदेश भेज दिए गए हैं. इसके लिए विभागों ने पूरी तैयारी भी कर ली है.

1 जुलाई से शुरू होगी बायोमेट्रिक हाजिरी.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए थे.
  • सीएम ने यह भी कहा था कि सचिवालय में बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू की जाए, ताकि देर से दफ्तर आने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को चिन्हित किया जा सके.
  • मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सचिवालय प्रशासन विभाग तेजी से इस काम में जुट गया.
  • बायोमेट्रिक हाजिरी की बात लंबे समय से चल रही है और कुछ विभागों में पहले से ही इसका परीक्षण किया गया है.

ऑफिस से जाने का समय 6 बजे

  • सचिवालय के करीब साढ़े छह हजार कर्मचारियों व अधिकारियों को समय से पहुंचना होगा.
  • सुबह 9:30 बजे 9: 45 बजे तक हाजिरी लगाना अनिवार्य किया गया है.
  • शाम को दफ्तर छोड़ते समय भी बैमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी.
  • ऑफिस छोड़ने का समय शाम को 6:00 बजे तय किया गया है.
  • शुक्रवार की शाम सभी विभागों ने अपने अपने कर्मचारियों को बायोमेट्रिक हाजिरी के बारे में निर्देश दिया.
  • सचिवालय में बायोमेट्रिक हाजिरी एक जुलाई से लागू की जा सके इसके लिए शनिवार को सचिवालय के सभी दफ्तर खुले रहेंगे.

लखनऊ: सचिवालय के कामकाज में फाइलें ऑनलाइन खोलने और आगे बढ़ाने के लिए ई-ऑफिस शुरू करने के बाद योगी सरकार ने बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है. सचिवालय में अब चतुर्थ श्रेणी से लेकर सचिव स्तर तक के अधिकारियों को समय से कार्यालय पहुंचना होगा. तैयारी है कि एक जुलाई से ही सचिवालय में आधार आधारित बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू कर दी जाए. शुक्रवार की रात सभी विभागों को यह आदेश भेज दिए गए हैं. इसके लिए विभागों ने पूरी तैयारी भी कर ली है.

1 जुलाई से शुरू होगी बायोमेट्रिक हाजिरी.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए थे.
  • सीएम ने यह भी कहा था कि सचिवालय में बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू की जाए, ताकि देर से दफ्तर आने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को चिन्हित किया जा सके.
  • मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सचिवालय प्रशासन विभाग तेजी से इस काम में जुट गया.
  • बायोमेट्रिक हाजिरी की बात लंबे समय से चल रही है और कुछ विभागों में पहले से ही इसका परीक्षण किया गया है.

ऑफिस से जाने का समय 6 बजे

  • सचिवालय के करीब साढ़े छह हजार कर्मचारियों व अधिकारियों को समय से पहुंचना होगा.
  • सुबह 9:30 बजे 9: 45 बजे तक हाजिरी लगाना अनिवार्य किया गया है.
  • शाम को दफ्तर छोड़ते समय भी बैमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी.
  • ऑफिस छोड़ने का समय शाम को 6:00 बजे तय किया गया है.
  • शुक्रवार की शाम सभी विभागों ने अपने अपने कर्मचारियों को बायोमेट्रिक हाजिरी के बारे में निर्देश दिया.
  • सचिवालय में बायोमेट्रिक हाजिरी एक जुलाई से लागू की जा सके इसके लिए शनिवार को सचिवालय के सभी दफ्तर खुले रहेंगे.
Intro:सचिवालय के कामकाज में फाइलें ऑनलाइन खोलने और आगे बढ़ाने के लिए ई-ऑफिस शुरू करने के बाद योगी सरकार ने बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू करने का बड़ा फैसला लिया है। सचिवालय में अब चतुर्थ श्रेणी से लेकर सचिव स्तर तक के अधिकारियों को समय से कार्यालय पहुंचना होगा। तैयारी है कि एक जुलाई से ही सचिवालय में आधार आधारित बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू कर दी जाए। शुक्रवार की रात सभी विभागों को यह आदेश भेज दिए गए हैं। इसके लिए विभागों ने पूरी तैयारी भी कर ली है।


Body:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सचिवालय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए थे। सीएम ने यह भी कहा था कि सचिवालय में बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू की जाए। ताकि देर से दफ्तर आने वाले कर्मचारी और अधिकारियों को चिन्हित किया जा सके। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सचिवालय प्रशासन विभाग तेजी से इस काम में जुट गया। हालांकि बायोमेट्रिक हाजिरी की बात लंबे समय से चल रही है। कुछ विभागों में पहले से ही इसका परीक्षण किया गया है।

अब सचिवालय के करीब साढ़े छह हजार कर्मचारियों अधिकारियों को समय से पहुंचना होगा। सुबह 9:30 बजे 9: 45 बजे तक हाजिरी लगाना अनिवार्य किया गया है। शाम को दफ्तर छोड़ते समय भी बैमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी। ऑफिस छोड़ने का समय शाम को 6:00 बजे तय किया गया है। शुक्रवार की शाम सभी विभागों ने अपने अपने कर्मचारियों को बायोमेट्रिक हाजिरी के बारे में निर्देश दिया है। सचिवालय में बायोमेट्रिक हाजिरी एक जुलाई से लागू की जा सके इसके लिए शनिवार को सचिवालय के सभी दफ्तर खुले रहेंगे।

सरकार के इस फैसले से देर से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों अधिकारियों पर लगाम लगेगी। बायोमेट्रिक हाजिरी सचिव स्तर के अधिकारियों को तो शामिल किया गया है लेकिन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को इस दायरे से बाहर रखा गया है। इसे लेकर अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के मन में सवाल उठ सकते हैं। सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को समय से दफ्तर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। तो फिर सवाल उठता है कि उच्चाधिकारियों को इस दायरे से बाहर क्यों रखा गया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.