ETV Bharat / state

अब लखनऊ में होगा बायोडीजल का उत्पादन, दो कंपनियों को यूपीनेडा ने सौंपा काम - Approval of 12 proposals worth Rs 550 crore

यूपीनेडा की राज्य स्तरीय समिति ने कम्प्रेस्ड बायोगैस तथा बायो डीजल के उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए 550 करोड़ रुपये के 12 प्रस्तावों को स्वीकृति (Approval of 12 proposals worth Rs 550 crore) प्रदान की गई है. इन स्वीकृत 12 परियोजनाओं से प्रदेश में 93 टन सीबीजी और 44 किलो लीटर बायो डीजल का उत्पादन रोजाना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 7:57 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब सैकड़ों करोड़ की लागत से कंप्रेस्ड बायोगैस और बायोडीजल का उत्पादन (Establishment of bio diesel production plants) किया जाएगा. हर रोज बायोगैस और बायोडीजल का उत्पादन होगा. यूपीनेडा मुख्यालय में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जास्रोत महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक में जैव ऊर्जा की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई. कम्प्रेस्ड बायोगैस और बायो डीजल के उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए 550 करोड़ रुपये के 12 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली. बायोडीजल के लिए लखनऊ में सिसोदिया रिसर्च लेबोरेटरीज प्रा लि. और मैटफ्यूजन वेल्ड प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना होगी.

यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला
यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला




यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला ने बताया कि 'इन स्वीकृत 12 परियोजनाओं से प्रदेश में 93 टन सीबीजी और 44 किलो लीटर बायो डीजल का उत्पादन रोजाना होगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पूर्व में 13 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की थी जिन पर आवश्यक निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. अभी तक स्वीकृत कुल 25 प्रस्तावों से 1271 करोड़ रुपए का निवेश होगा. उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अब तक लगभग सात लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव यूपीनेडा को प्राप्त हुए हैं. इसमें से लगभग 57 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति-2022 के तहत बायो ऊर्जा क्षेत्र के हैं. कम्प्रेस्ड बायोगैस, बायो डीजल और बायोकोल के प्लांटों की स्थापना के लिए 354 निवेशकों ने अपनी परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए यूपीनेडा के समक्ष अपना प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. 80 परियोजनाओं को यूपीनेडा स्तर से सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.'

अब लखनऊ में होगा बायोडीजल का उत्पादन
अब लखनऊ में होगा बायोडीजल का उत्पादन



इन कंपनियों को मिला टेंडर : जैव ऊर्जा की परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए बैठक में निवेशकों की जिन 12 परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है उसमें कम्प्रेस्ड बायो गैस के लिए बरेली में कार्बन सर्कल प्रा लि. को, मेरठ में आनंद मंगल इन्फ्रा डेवलपर्स प्रा लि, सीतापुर में इकोतारस सस्टेनेबल सोल्यूशन प्रा लि., मुजफ्फरनगर में बायोस्पार्क एनर्जी प्रा लि., रायबरेली में पंचवटी फूड, मथुरा में अडानी टोटल एनर्जी बायोमास लि., मुजफ्फरनगर में मेसर्स रिजूलेशन इंडिया प्रा लि., मुरादाबाद में जैविक विकल्प ऊर्जा लि., सहारनपुर में बीके इन्वेस्टमेंट सर्विस प्रा लि., शामली में शताक्छी बायोटेक प्रा लि. की स्थापना होगी.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में स्थापित की जाएंगी अत्याधुनिक डेयरी, उन्नत किस्म के गोवंश खरीदने की तैयारी

यह भी पढ़ें :

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अब सैकड़ों करोड़ की लागत से कंप्रेस्ड बायोगैस और बायोडीजल का उत्पादन (Establishment of bio diesel production plants) किया जाएगा. हर रोज बायोगैस और बायोडीजल का उत्पादन होगा. यूपीनेडा मुख्यालय में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जास्रोत महेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक में जैव ऊर्जा की परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई. कम्प्रेस्ड बायोगैस और बायो डीजल के उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के लिए 550 करोड़ रुपये के 12 प्रस्तावों को स्वीकृति मिली. बायोडीजल के लिए लखनऊ में सिसोदिया रिसर्च लेबोरेटरीज प्रा लि. और मैटफ्यूजन वेल्ड प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना होगी.

यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला
यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला




यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला ने बताया कि 'इन स्वीकृत 12 परियोजनाओं से प्रदेश में 93 टन सीबीजी और 44 किलो लीटर बायो डीजल का उत्पादन रोजाना होगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पूर्व में 13 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की थी जिन पर आवश्यक निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. अभी तक स्वीकृत कुल 25 प्रस्तावों से 1271 करोड़ रुपए का निवेश होगा. उन्होंने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अब तक लगभग सात लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव यूपीनेडा को प्राप्त हुए हैं. इसमें से लगभग 57 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश राज्य जैव ऊर्जा नीति-2022 के तहत बायो ऊर्जा क्षेत्र के हैं. कम्प्रेस्ड बायोगैस, बायो डीजल और बायोकोल के प्लांटों की स्थापना के लिए 354 निवेशकों ने अपनी परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए यूपीनेडा के समक्ष अपना प्रस्ताव प्रस्तुत किया है. 80 परियोजनाओं को यूपीनेडा स्तर से सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.'

अब लखनऊ में होगा बायोडीजल का उत्पादन
अब लखनऊ में होगा बायोडीजल का उत्पादन



इन कंपनियों को मिला टेंडर : जैव ऊर्जा की परियोजनाओं की स्वीकृति के लिए बैठक में निवेशकों की जिन 12 परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है उसमें कम्प्रेस्ड बायो गैस के लिए बरेली में कार्बन सर्कल प्रा लि. को, मेरठ में आनंद मंगल इन्फ्रा डेवलपर्स प्रा लि, सीतापुर में इकोतारस सस्टेनेबल सोल्यूशन प्रा लि., मुजफ्फरनगर में बायोस्पार्क एनर्जी प्रा लि., रायबरेली में पंचवटी फूड, मथुरा में अडानी टोटल एनर्जी बायोमास लि., मुजफ्फरनगर में मेसर्स रिजूलेशन इंडिया प्रा लि., मुरादाबाद में जैविक विकल्प ऊर्जा लि., सहारनपुर में बीके इन्वेस्टमेंट सर्विस प्रा लि., शामली में शताक्छी बायोटेक प्रा लि. की स्थापना होगी.

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में स्थापित की जाएंगी अत्याधुनिक डेयरी, उन्नत किस्म के गोवंश खरीदने की तैयारी

यह भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.