ETV Bharat / state

Bina ATM Card Paise kaise Nikale : बिना डेबिट कार्ड ATM से कैसे निकालें पैसे, करें यह काम - Bina ATM Card Paise kaise Nikale

इसके तहत अब सभी बैंकों को बिना कार्ड (कार्डलेस) के इस्तेमाल के ही पैसे निकालने की सुविधा देने की इजाजत दे दी गई है. कार्ड-रहित नकद निकासी लेनदेन के लिए, ग्राहक प्राधिकरण के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सुविधा का उपयोग किया जाएगा. लेनदेन का निपटारा राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (National Financial Switch – NFS) या एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा.

Bina ATM Card Paise kaise Nikale :
Bina ATM Card Paise kaise Nikale :
author img

By

Published : May 24, 2022, 4:13 PM IST

Updated : May 24, 2022, 4:48 PM IST

लखनऊ : एटीएम कार्ड क्लोनिंग और इस तरह की धोखाधड़ी से बचाने व ग्राहकों के लिए पैसों के ट्रांजेक्शन को आसान करने के लिए अब आरबीआई ने सभी बैंकों, एटीएम नेटवर्क और व्हाइट लेबल एटीएम आपरेटरों को अपने ग्राहकों को देश के सभी एटीएम में इंटरऑपरेबल कार्ड-लेस कैश विड्रॉल (ICCW) का विकल्प प्रदान करने का निर्देश दिया है.

इसके तहत अब सभी बैंकों को बिना कार्ड (कार्डलेस) के इस्तेमाल के ही पैसे निकालने की सुविधा देने की इजाजत दे दी गई है. कार्ड-रहित नकद निकासी लेनदेन के लिए, ग्राहक प्राधिकरण के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सुविधा का उपयोग किया जाएगा. लेनदेन का निपटारा राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (National Financial Switch – NFS) या एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा. इसके लिए RBI ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) को सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क के साथ UPI के एकीकरण की सुविधा भी देने को कहा है.

वर्तमान में, ICICI और HDFC जैसे कुछ ही बैंकों द्वारा एटीएम के माध्यम से कार्डलेस नकद निकासी की पेशकश की जाती है. यह सुविधा ग्राहकों के लिए सुविधा सुनिश्चित करेगी और कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग आदि जैसे घोटालों को भी कम करेगी क्योंकि इसमें डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें : आरबीआई ने बैंकों से इंट्राडे फंडिंग खत्म करने का दिया निर्देश

कार्ड का उपयोग किए बिना पैसे कैसे निकालें : इसके लिए ग्राहक को बैंक से अनुरोध करना होगा. इसके बाद ग्राहकों को एटीएम में कार्डलेस निकासी QR-UPI का विकल्प चुनना होगा और निकासी राशि दर्ज करना होगा. उसके बाद उपयोगकर्ता को BHIM, GooglePay, PayTm, जैसे मोबाइल एप का उपयोग कर एटीएम पर QR कोड को स्कैन करना होगा. अगला कदम पिन दर्ज करना है. अंत में, उपयोगकर्ताओं को कैश विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका कैश एटीएम से निकल जाएगा.

कोड का उपयोग करके पैसे इस तरह निकालें : बैंक उपयोगकर्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का कोड भेजेगा जो छह घंटे तक के लिए वैध होगा. उपयोगकर्ता को पंजीकृत मोबाइल नंबर, अस्थायी 4-अंकीय कोड, बैंक द्वारा भेजा गया 6-अंकीय कोड और एटीएम में निकासी राशि जैसे विवरण दर्ज करना चाहिए. एक बार ये विवरण प्रमाणित हो जाने के बाद उपयोगकर्ता नकद प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे निकालें बिना कार्ड एटीएम के पैसे : सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें. उसमें यूपीआई के जरिए पहचान देने का विकल्प (स्टेट बैंक में क्यूआर कैश) दिखेगा. इसके बाद अपने मोबाइल में यूपीआई एप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें. यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा और उसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे. आगे की प्रक्रिया पहले जैसे ही होगी.

लखनऊ : एटीएम कार्ड क्लोनिंग और इस तरह की धोखाधड़ी से बचाने व ग्राहकों के लिए पैसों के ट्रांजेक्शन को आसान करने के लिए अब आरबीआई ने सभी बैंकों, एटीएम नेटवर्क और व्हाइट लेबल एटीएम आपरेटरों को अपने ग्राहकों को देश के सभी एटीएम में इंटरऑपरेबल कार्ड-लेस कैश विड्रॉल (ICCW) का विकल्प प्रदान करने का निर्देश दिया है.

इसके तहत अब सभी बैंकों को बिना कार्ड (कार्डलेस) के इस्तेमाल के ही पैसे निकालने की सुविधा देने की इजाजत दे दी गई है. कार्ड-रहित नकद निकासी लेनदेन के लिए, ग्राहक प्राधिकरण के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सुविधा का उपयोग किया जाएगा. लेनदेन का निपटारा राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (National Financial Switch – NFS) या एटीएम नेटवर्क के माध्यम से होगा. इसके लिए RBI ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) को सभी बैंकों और एटीएम नेटवर्क के साथ UPI के एकीकरण की सुविधा भी देने को कहा है.

वर्तमान में, ICICI और HDFC जैसे कुछ ही बैंकों द्वारा एटीएम के माध्यम से कार्डलेस नकद निकासी की पेशकश की जाती है. यह सुविधा ग्राहकों के लिए सुविधा सुनिश्चित करेगी और कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लोनिंग आदि जैसे घोटालों को भी कम करेगी क्योंकि इसमें डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

यह भी पढ़ें : आरबीआई ने बैंकों से इंट्राडे फंडिंग खत्म करने का दिया निर्देश

कार्ड का उपयोग किए बिना पैसे कैसे निकालें : इसके लिए ग्राहक को बैंक से अनुरोध करना होगा. इसके बाद ग्राहकों को एटीएम में कार्डलेस निकासी QR-UPI का विकल्प चुनना होगा और निकासी राशि दर्ज करना होगा. उसके बाद उपयोगकर्ता को BHIM, GooglePay, PayTm, जैसे मोबाइल एप का उपयोग कर एटीएम पर QR कोड को स्कैन करना होगा. अगला कदम पिन दर्ज करना है. अंत में, उपयोगकर्ताओं को कैश विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपका कैश एटीएम से निकल जाएगा.

कोड का उपयोग करके पैसे इस तरह निकालें : बैंक उपयोगकर्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का कोड भेजेगा जो छह घंटे तक के लिए वैध होगा. उपयोगकर्ता को पंजीकृत मोबाइल नंबर, अस्थायी 4-अंकीय कोड, बैंक द्वारा भेजा गया 6-अंकीय कोड और एटीएम में निकासी राशि जैसे विवरण दर्ज करना चाहिए. एक बार ये विवरण प्रमाणित हो जाने के बाद उपयोगकर्ता नकद प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे निकालें बिना कार्ड एटीएम के पैसे : सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें. उसमें यूपीआई के जरिए पहचान देने का विकल्प (स्टेट बैंक में क्यूआर कैश) दिखेगा. इसके बाद अपने मोबाइल में यूपीआई एप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें. यूपीआई के जरिए आपका ऑथेंटिकेशन होगा और उसके बाद आप पैसे निकाल पाएंगे. आगे की प्रक्रिया पहले जैसे ही होगी.

Last Updated : May 24, 2022, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.