लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी में दिन-दहाड़े बाइक सवार चोर एक महिला की चेन उड़ा ले गए. मामला लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र का है. जहां चौक निवासी नवनीत शुक्ला बेटी को देखने हॉस्पिटल जा रहे थे. उसी समय पीछे से आ रहे काली बाइक से दो युवकों ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन निकाल कर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ेः ईडी के शिकंजे में दो IAS समेत 11 लोग, दर्ज हुआ केस
पीड़िता के पति नवनीत शुक्ला ने बताया कि चेन छीनने की जोर आजमाइश में आधी चेन महिला के हाथ में रह गई और आधी चेन चोर लेकर फरार हो गए. वारदात के बाद नवनीत शुक्ला ने तुरंत ही 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी.फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है.