गुरुवार देर रात को चंदौली में सड़क हादसा हो गया. यहां बिजली के खंभे से बाइक टकरा गई. चंदौली में सड़क दुर्घटना (chandauli road accident ) में तीन लोगों की मौत हो गयी. चंदौली में ट्रांसफार्मर के पोल से एक बाइक टकरा गयी. इसके चलते बाइक पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गयी. हुई मौत हो गयी. ये दुर्घटना सकलडीहा कोतवाली के चतुर्भुजपुर गांव के पास गुरुवार देर रात हुई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस सड़क दुर्घटना में मारे गये सभी लोग सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव के रहने वाले थे.
बताया जा रहा है कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के बहरवानी गांव निवासी तीन युवक एक बाइक सवार होकर सकलडीहा स्टेशन गए थे. यहां से लौटते समय तीनों ने शराब के लिए ठेके पर रुककर शराब पी. फिर वहां से घर के लिए निकल पड़े. जैसे ही तीनों बाइक सवार चतुर्भुजपुर गांव के पास पहुंचे. तेज रफ्तार बाइक ट्रांसफार्मर के पोल से टकरा गई. अपाचे बाइक पर बैठे तीनों युवक का सिर पोल से टकरा गया.
वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने तीनों को बाहर निकाला. साथ एम्बुलेंस और पुलिस को फोन किया गया. पुलिस के पहुंचने तक दो बाइक सवार अमित चौहान (22 ) और आकाश चौहान (25) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीसरे बाइक सवार राजकुमार चौहान (20) की हालत गंभीर होने से निजी वाहन से ट्रामा सेंटर वाराणसी भेजा गया. यहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
इस हादसे में एक ही गांव के तीन युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया. गौरतलब है कि आकाश चौहान की पास के ही गांव में शादी होनी थी. इसको लेकर परिजन उत्साहित थे और तैयारियों में जुटे थे. शहनाई बजने से पहले ही घर में मातम पसर गया. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में बॉडी बिल्डर का हत्यारा गिरफ्तार, ये थी मर्डर की वजह