यूपी में 7 महीने बाद आज से खुलेंगे 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल
राज्य सरकार ने फैसला किया है कि क्लासेज शिफ्ट में चलेंगी और सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा. सभी टीचर्स, स्टूडेंट्स और वर्कर्स के लिए मास्क लगाना जरूरी होगा.
यूपी में बढ़ते अपराधों के खिलाफ आज सपा का प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश में अब बढ़ते अपराधों के खिलाफ आज समाजवादी पार्टी प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन करेगी. अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश अब अपराध प्रदेश बनकर रह गया है.
कमलनाथ की टिप्पणी के विरोध में आज बीजेपी का मौन धरना
इमरती देवी के सम्मान में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को भोपाल में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे के लिए मौन धरना देंगे. पार्टी नेता ज्योतरादित्य सिंधिया इंदौर में धरने का नेतृत्व करेंगे. कमलनाथ के आइटम वाले के बयान पर शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सिर्फ इमरती देवी का अपमान नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की बेटी का अपमान है.
हैदराबाद में आज भी भारी बारिश का अलर्ट
हैदराबाद में अगले दो दिन तेज बारिश हो सकती है. मूसलाधार बारिश से हैदराबाद के बड़े हिस्से में बाढ़ आ गई और कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. बारिश की वजह से हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार हैदराबाद में आज भी भारी बारिश हो सकती है.
महाराष्ट्र में आज से एक बार फिर पटरी पर दौड़ेगी मुंबई मेट्रो
कोरोना महामारी के चलते 7 महीने बाद सोमवार यानी 19 अक्टूबर से मुंबई में एक बार फिर मेट्रो दौड़ेगी. महामारी को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को कई एहतियात बरतने होंगे। बिना मास्क के मेट्रो में जाने की अनुमति नहीं होगी. मेट्रो स्टेशन के गेट पर ही यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी.
IPL में आज चेन्नई और राजस्थान आमने-सामने
IPL में आज चेन्नई और राजस्थान के बीच मैच होगा. टॉस शाम 7 बजे और मैच साढ़े 7 बजे शुरू होगा. दौड़ में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में जीत जरूरी है.
भारतीय और श्रीलंकाई नौसेना के समुद्री अभ्यास का आठवां वार्षिक संस्करण आज से होगा शुरू
यह अभ्यास 21 अक्तूबर तक चलेगा. श्रीलंकाई नौसेना का प्रतिनिधित्व एस.एल.एन. पोत सयुरा और गजबाहू करेंगे. श्रीलंकाई दल का नेतृत्व रियर एडमिरल बंडारा जयतिलक करेंगे. भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर और चेतक हेलीकॉप्टर भी पोत पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा डोर्नियर समुद्री गश्ती विमान भी अभ्यास में हिस्सा लेंगे.