लखनऊः नवाबों की नगरी लखनऊ के बाजार काफी दिनों बाद गुलजार हो गये. पिछले 2 दिनों से यहां के बाजारों में सन्नाटा पसरा था, दुकानदार मायूस थे, लेकिन दिवाली का त्योहार इनके लिए खुशियां लेकर आया है. खरीदारों ने मंदिर की सजावट के लिए लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, मंदिर को सजाने के लिए स्वास्तिक चिन्ह और स्टीकर्स भी खरीदे हैं.
![दुकानदारों में खुशी का माहोल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-shoplifting-of-small-shop-pic-up10003_14112020115145_1411f_00427_1048.jpg)
दिवाली के दिन लोग करते हैं सजावट
दिवाली पर घर-दुकानों की रंगाई-पुताई के साथ मंदिरों की सजावट पर भी लोग विशेष महत्व देते हैं. लक्ष्मी-गणेश भगवान की पूजा से पहले लोग अपने घरों और मंदिरों की साफ-सफाई करते हैं. सजावट की सामग्री में लोग चमचमाती लाइट, शुभ-लाभ के स्टीकर और स्वास्तिक के निशान लगाते हैं.
![खरीदारों की उमड़ी भीड़](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-01-shoplifting-of-small-shop-pic-up10003_14112020115145_1411f_00427_570.jpg)
घर में बनायी जाती हैं रंग-बिरंगी रंगोलियां
दिवाली के अवसर पर प्रवेश द्वार और घर के आंगन में रंगोलियां बनाई जाती हैं. कई रंगों की रंगोलियां बनाने में परिवार की महिलाएं और बच्चे एक साथ लगे रहते हैं. दुकानदार बंटू गुलाटी के मुताबिक इन सामानों की बिक्री आज खूब हो रही है. लोगों को धार्मिक स्टीकर खूब पसंद आ रहे हैं. वहीं दुकानदार राहुल रस्तोगी ने कहा कि रंगोली की कई तरह की डिजाइन है. जिसे लोग खरीद रहे हैं. इसके साथ ही रंगोली के लिए कई तरह के रंग भी बेचे जा रहे हैं.