लखनऊ : जनवरी में अयोध्या में होने जा रही रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग बहुत ही बड़े स्तर पर मनाने जा रहा है. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने इसकी तैयारी दीपोत्सव से ही शुरू कर दी है, उत्सव कार्यक्रम अगले साल मार्च महीने में होली के अवसर तक आयोजित किए जाएंगे. पर्यटन विभाग का इस पूरे पांच महीने के लंबे आयोजन में कई तरह के विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने का प्रस्ताव है.
कई बड़े आयोजनों को प्लान : पर्यटन विभाग ने कुछ एक कार्यक्रम ऐसे तैयार किए हैं, जो दीपोत्सव के बाद से होली तक लगातार आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में रामलीला का मंचन, भजन संध्या व संगीत संध्या जैसे बड़े कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे. पर्यटन विभाग ने इन कार्यों को कराने के लिए सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरी कर रहा है. उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि 'राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए एक सप्ताह का कार्यक्रम तो होगा, इसके अलावा विभाग दीपोत्सव से लेकर होली तक अयोध्या में आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखकर कई बड़े आयोजनों को प्लान कर रहा है.'
बड़े आयोजन करने की तैयारी : प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि 'पर्यटन विभाग राम मंदिर की स्थापना के बाद से वहां आने वाले पर्यटकों की संभावनाओं को देखते हुए कार्यक्रमों का प्रस्ताव बना रहा है. उन्होंने बताया कि पहली कड़ी में दीपोत्सव पर जो रामलीला का आयोजन हो रहा है, इसे प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी आयोजित कराया जाएगा. इसके लिए जिन-जिन देशों में रामलीला का मंचन होता है. उन्हें अयोध्या बुलाया जा रहा है. इसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने बताया कि दीपोत्सव में अभी आसपास के कुछ देशों को बुलाया गया है. इसके अलावा रूस और म्यांमार जैसे देशों में जो रामलीला का मंचन वहां की संस्कृति के अनुसार होता है उसे भी अयोध्या में लगातार प्रदर्शित किया जाएगा. प्रमुख सचिव ने बताया कि पूरी अयोध्या में राम उत्सव के अवसर पर तीन जगह पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें एक जगह रामलीला का मंचन, दूसरी जगह भजन कार्यक्रम व तीसरी जगह संगीत में संध्या का आयोजन होगा. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आने वाले पर्यटक अपनी सहुलियत के अनुसार जिस भी कार्यक्रम को देखना चाहें वह उसे जाकर देख सकते हैं.'
यह भी पढ़ें : इस बार पांच नहीं छह दिवसीय होगा प्रकाश पर्व दीपावली, जानिए शुभ मुहूर्त और तिथि
दीपोत्सव के लिए लगाई जा रही एलईडी : प्रमुख सचिव ने बताया कि 'सरयू नदी पर जो नया तट बनाया गया है, उस पर दीपोत्सव के लिए एलईडी लगाई गई हैं. दीपोत्सव के कार्यक्रम के बाद इस एलईडी पर अयोध्या के इतिहास, रामायण, मंदिर निर्माण व यहां से जुड़ी हुई चीजों को लेकर एक पूरा कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है, जो एक पूरे वीडियो फॉर्म में होगा. इन वीडियो ऑफ फिल्म को हिंदी व अंग्रेजी भाषा में प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे अयोध्या आने वाले पर्यटकों को और श्रद्धालुओं को देखने समझने में काफी आसानी हो.'
यह भी पढ़ें : अयोध्या में 25000 वांलटियर सजा रहे 21 लाख दीपकः दीपोत्सव में दिखेगी राम मंदिर की झलक