लखनऊ: अक्टूबर माह के खत्म होने के साथ ही लखनऊ में मौसम ने करवट ले ली है. इसके चलते बीते हफ्ते भर में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है. हफ्ते भर में रात और दिन के तापमान में जबरदस्त अंतर देखने को मिला. लखनऊ में बीते हफ्ते भर में न्यूनतम तापमान 14 से 17 डिग्री के बीच में दर्ज किया गया है. शुक्रवार को रात का तापमान 15 डिग्री रहा.
पारे में आधे से ज्यादा का अंतर
नवाबों के शहर लखनऊ में दिवाली से पहली रात में ठंडक बढ़ गई है. हफ्ते भर से दिन और रात के पारे में लगभग आधे से भी ज्यादा अंतर रिकॉर्ड किया जा रहा है. विशेषज्ञों की मानें तो पूरे प्रदेश में शुष्क सामान्य मौसम की गतिविधियों के चलते दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप निकलती रहेगी. रात में पारा कम दर्ज होगा. इसकी वजह से सुबह और रात में ठंड बढ़ सकती है.
उत्तर पश्चिम बना हुआ विंड पैटर्न
मौसम के इन हालातों पर मौसम वैज्ञानिक ध्रुवसेन सिंह ने बताया कि विंड पैटर्न भी उत्तर पश्चिम बना हुआ है. जब तक मौसम सामान्य है, तब तक सुबह और रात की ठंड बढ़ती जाएगी और सुबह के समय धुंध रहेगी. नवंबर के पखवाड़े में प्रदेश में न्यूनतम पारा सरकने से ठंडक में तेजी देखी जा सकती है.