ETV Bharat / state

लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन, पांच अवैध निर्माण सील - gomtinagar news

राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बड़ा एक्शन लेते हुए पांच अवैध निर्माणों को सील कर दिया है.

लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन, गोमतीनगर, बाजारखाला और पारा में पांच अवैध निर्माण सील किए गये
लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ा एक्शन, गोमतीनगर, बाजारखाला और पारा में पांच अवैध निर्माण सील किए गये
author img

By

Published : May 5, 2022, 5:57 PM IST

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को पांच अवैध निर्माण सील कर दिए. प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह व अन्य द्वारा आर्यन होटल, मोहान रोड थाना-पारा पर प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण किया गया है. सुधीर त्रिपाठी एवं अंजनी त्रिपाठी व अन्य द्वारा मोतीझील कालोनी, मेडो हाॅस्पिटल के बगल में मोहान रोड, थाना-पारा पर प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए लगभग 3200 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध निर्माण कराया गया. दोनों को ही सील कर दिया गया.

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि एनुदृदीन अहमद की ओर से थाना-बाजारखाला के भदेवा में टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे करीब 1600 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिना नक्शे के निर्माण कराया गया था. यह निर्माण भी सील कर दिया गया.

इसी तरह संदीप अग्रवाल एवं संगीता अग्रवाल व अन्य द्वारा भूखण्ड संख्या बी-2/5, विनयखण्ड, गोमतीनगर में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण को भी सील कर दिया गया. जोन-1 में हर्ष रस्तोगी की ओर से भूखण्ड संख्या बी-1/123, विवेकखण्ड, गोमतीनगर में लगभग 3200 वर्गफिट क्षेत्रफल में कराए जा रहे निर्माण को सील कर दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को पांच अवैध निर्माण सील कर दिए. प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि सुरेन्द्र सिंह व अन्य द्वारा आर्यन होटल, मोहान रोड थाना-पारा पर प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल, प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण किया गया है. सुधीर त्रिपाठी एवं अंजनी त्रिपाठी व अन्य द्वारा मोतीझील कालोनी, मेडो हाॅस्पिटल के बगल में मोहान रोड, थाना-पारा पर प्राधिकरण से बगैर नक्शा स्वीकृत कराए लगभग 3200 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध निर्माण कराया गया. दोनों को ही सील कर दिया गया.

प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी/विहित प्राधिकारी कमलजीत सिंह ने बताया कि एनुदृदीन अहमद की ओर से थाना-बाजारखाला के भदेवा में टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे करीब 1600 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिना नक्शे के निर्माण कराया गया था. यह निर्माण भी सील कर दिया गया.

इसी तरह संदीप अग्रवाल एवं संगीता अग्रवाल व अन्य द्वारा भूखण्ड संख्या बी-2/5, विनयखण्ड, गोमतीनगर में लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण को भी सील कर दिया गया. जोन-1 में हर्ष रस्तोगी की ओर से भूखण्ड संख्या बी-1/123, विवेकखण्ड, गोमतीनगर में लगभग 3200 वर्गफिट क्षेत्रफल में कराए जा रहे निर्माण को सील कर दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.