सहारनपुर: देवबंद के हलवाई हट्टा में आज दलित समाज के विभिन्न संगठनों ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक के बाद नगर पालिका परिषद द्वारा मेला ग्राउंड में पांच साल पहले तोड़े गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर गेट का पुनः निर्माण न कराए जाने को लेकर दलित समाज और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.दलित समाज और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर शीघ्र ही गेट का निर्माण न हुआ तो वह उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. भीम आर्मी ने कहा कि इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी नगर पालिका की होगी.
हुआ बैठक का आयोजन
जिले के हलवाई हट्टा में दलित समाज के विभिन्न संगठनों ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक को संबोधित करते हुए भीम आर्मी के मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि श्री त्रिपुरा मां बाला सुंदरी देवी मेला ग्राउंड में नगर पालिका द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर गेट को सड़क चौड़ीकरण हेतु दिनांक 20/05/2015 को तोड़ दिया गया था. हालांकि इसके लिए एसडीएम देवबंद को अवगत कराया गया था और उसके बाद अंबेडकर जागरण मंच से द्वार तोड़ने की अनुमति भी ली गई थी. इसमें नपा द्वारा संगठन के लोगों को गेट के दोबारा निर्माण का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर गेट का निर्माण नहीं हो सका है.
आंदोलन की दी चेतावनी
इसी क्रम में शुक्रवार को दलित समाज के विभिन्न संगठनों भीम आर्मी, एकता समाज संगठन, अंबेडकर जागरण मंच, दलित सेना, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति आदि के पदाधिकारियों ने इकट्ठा होकर गेट का निर्माण कराने को लेकर हुंकार भरी. इस दौरान बैठक में लोगों ने कहा गेट का निर्माण ना होने से बहुजन समाज में रोष व्याप्त है. यदि नगर पालिका गेट का निर्माण नहीं करती है तो भीम आर्मी के साथ दूसरे संगठन भी उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदार खुद नगरपालिका होगी.