ETV Bharat / state

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद - delhi state president anil chaudhary

दिल्ली में श्मशान घाट रेप कांड के बाद राजनीति शुरू हो गई है. पीड़ित परिवार के परिजन से मिलने का नेताओं का सिलसिला शुरू हो गया है. भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और न्याय दिलाने की बात कही.

चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 6:21 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट के पुराना नांगल राया स्थित श्मशान घाट में नौ वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद, हत्या मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस बीच पीड़ित परिवार से मिलने भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पुरानी नांगल गांव पहुंचे और सड़क पर परिवार के साथ धरने पर बैठ गए.

नांगल गांव मे दहशत का माहौल है. लोग मृतक बच्ची के लिए न्याय मांग रहे हैं. इसी बीच भीम आर्मी अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद दल बल के साथ नांगल में धरने पर बैठ गये. मृतक लड़की की मां और पिता को गले लगाकर उन्होंने दुख बांटा. चंद्रशेखर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये. उन्होंने मांग की कि हत्या के आरोपियों पर सख्त धाराएं लगाये जाएं. जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक बीच सड़क धरने पर बैठे रहेंगे. इस हादसे ने फिर से हाथरस हत्याकांड की याद दिला दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलने की हिम्मत तक नहीं जुटाई. दिल्ली का लाडला बेटा बोलने वाले मुख्यमंत्री अब कहा हैं?

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद

इसके अलावा मृतक लड़की के परिवार से मिलने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी भी पहुंचे. धरना स्थल पर पहुंचे अनिल चौधरी ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, दोनों सरकार ने मृतक बच्ची के परिवार के लिए कुछ नहीं किया है. पीड़ित परिवार धरने पर बैठकर पुलिस से न्याय मांग रहा है. आरोपियों पर सख्त धारा लगनी चाहिए, जिससे मृतक बच्ची को पूरा न्याय मिल सके.

वहीं, नई दिल्ली के जॉइंट सीपी जयपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के परिजनों के बयान पर पुजारी सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, साक्ष्य को छुपाने, पॉक्सो, एसटीएससी एक्ट और 506 धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पुजारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर, मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पीड़ित परिवार से अनुरोध है कि रास्ता खोले दे. धरने से उठ जाएं. पुलिस जांच कर रही है.

रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली कैंट के पुराना नांगल राया स्थित श्मशान घाट में लगे वाटर कूलर से ठंडा पानी लेने की बात कहकर घर से गई थी, जिसके बाद वह लौटकर वापस नहीं आई.

-मृतक बच्ची की मां

इसे भी पढे़ं: #JeeneDo: रेप के बाद जबरन कर दिया शव का अंतिम संस्कार, विरोध में प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें: बच्ची से रेप मामले में प्रियंका बोलीं, हाथरस से नांगल तक जंगलराज

नई दिल्ली: दिल्ली कैंट के पुराना नांगल राया स्थित श्मशान घाट में नौ वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद, हत्या मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस बीच पीड़ित परिवार से मिलने भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पुरानी नांगल गांव पहुंचे और सड़क पर परिवार के साथ धरने पर बैठ गए.

नांगल गांव मे दहशत का माहौल है. लोग मृतक बच्ची के लिए न्याय मांग रहे हैं. इसी बीच भीम आर्मी अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद दल बल के साथ नांगल में धरने पर बैठ गये. मृतक लड़की की मां और पिता को गले लगाकर उन्होंने दुख बांटा. चंद्रशेखर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये. उन्होंने मांग की कि हत्या के आरोपियों पर सख्त धाराएं लगाये जाएं. जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक बीच सड़क धरने पर बैठे रहेंगे. इस हादसे ने फिर से हाथरस हत्याकांड की याद दिला दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से मिलने की हिम्मत तक नहीं जुटाई. दिल्ली का लाडला बेटा बोलने वाले मुख्यमंत्री अब कहा हैं?

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद

इसके अलावा मृतक लड़की के परिवार से मिलने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी भी पहुंचे. धरना स्थल पर पहुंचे अनिल चौधरी ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, दोनों सरकार ने मृतक बच्ची के परिवार के लिए कुछ नहीं किया है. पीड़ित परिवार धरने पर बैठकर पुलिस से न्याय मांग रहा है. आरोपियों पर सख्त धारा लगनी चाहिए, जिससे मृतक बच्ची को पूरा न्याय मिल सके.

वहीं, नई दिल्ली के जॉइंट सीपी जयपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के परिजनों के बयान पर पुजारी सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ हत्या, सामूहिक दुष्कर्म, साक्ष्य को छुपाने, पॉक्सो, एसटीएससी एक्ट और 506 धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पुजारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर, मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पीड़ित परिवार से अनुरोध है कि रास्ता खोले दे. धरने से उठ जाएं. पुलिस जांच कर रही है.

रविवार शाम करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली कैंट के पुराना नांगल राया स्थित श्मशान घाट में लगे वाटर कूलर से ठंडा पानी लेने की बात कहकर घर से गई थी, जिसके बाद वह लौटकर वापस नहीं आई.

-मृतक बच्ची की मां

इसे भी पढे़ं: #JeeneDo: रेप के बाद जबरन कर दिया शव का अंतिम संस्कार, विरोध में प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें: बच्ची से रेप मामले में प्रियंका बोलीं, हाथरस से नांगल तक जंगलराज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.