ETV Bharat / state

लखनऊ: भातखंडे संगीत सम विश्वविद्यालय बनेगा स्मार्ट, मंडलायुक्त ने दिए निर्देश

लखनऊ मंडल के मंडल आयुक्त और भारतखंडे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय के कुलपति मुकेश मेश्राम ने संस्थान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इस संस्थान का जीर्णोद्धार कराकर आधुनिक शैली में डालने की बात कही. उन्होंने कहा कि देश-विदेश के अन्य प्रसिद्ध संगीत विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू करके विश्वविद्यालय के स्तर को और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा.

bhatkhande-university
भातखंडे संगीत सम विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:05 PM IST

लखनऊ: राजधानी का भातखंडे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय एक नए रंग रूप में नजर आएगा. लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने संस्थान का निरीक्षण कर यह निर्देश दिए हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने इसका जीर्णोद्धार करवाकर आधुनिक शैली में ढालने की भी बात कही है.

मंडलायुक्त संभाल रहे कुलपति का प्रभार

मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम वर्तमान में भातखंडे संगीत संस्थान समविश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार संभाल रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने संस्थान का निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिए. मुकेश मेश्राम ने संस्थान के प्रोफेसर और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि संगीत की तीनों विधाओं गायन, वादन और नृत्य पर त्रैमासिक डिजिटल और प्रिंटेड शोध पत्रिका का प्रकाशन कराया जाए. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि देश-विदेश के अन्य प्रसिद्ध संगीत विश्वविद्यालय के साथ एमओयू भी किया जाए. मंडलायुक्त ने छात्रों और फैकल्टी के एक्सचेंज कार्यक्रम को भी शामिल करने के भी निर्देश दिए.

पुराने वाद्ययंत्रों को सहेजा जाएगा

मंडलायुक्त ने लुप्त होते वाद्ययंत्रों और लोकसंगीत को संग्रहित करने की दिशा में भी कार्य करने के लिए कहा. उन्होंने कहा इस विषय से जुड़े पुराने ग्रंथों और वाद्ययंत्रों को लोगों से उपहार स्वरूप प्राप्त करते हुए उनके नाम का उल्लेख किया जाए और एक संग्रहालय भी बनाया जाए.

ऐसे होगा कायाकल्प

1: भातखंडे संगीत सम विश्वविद्यालय की दोनों इमारतों की मरम्मत होगी.

2: फ्लड लाइटें लगेंगी.

3: परफॉरमेंस हॉल में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे.

4: नये फर्नीचर लगाए जाएंगे.

5: क्लास रूम में वाद्ययंत्रों, दरी, मसनद, तख्त की भी व्यवस्था होगी.

6: संगीत संस्थान में स्मार्ट म्यूजिक, लाइब्रेरी और रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी बनाया जाएगा.

7: लुप्त हो रहे वाद्ययंत्रों को इकठ्ठा करके म्यूजियम बनेगा.

राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया था. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में तमाम काम हो रहे हैं. इसी क्रम में भातखंडे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय को भी स्मार्ट बनाया जाएगा.

लखनऊ: राजधानी का भातखंडे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय एक नए रंग रूप में नजर आएगा. लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने संस्थान का निरीक्षण कर यह निर्देश दिए हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने इसका जीर्णोद्धार करवाकर आधुनिक शैली में ढालने की भी बात कही है.

मंडलायुक्त संभाल रहे कुलपति का प्रभार

मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम वर्तमान में भातखंडे संगीत संस्थान समविश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार संभाल रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने संस्थान का निरीक्षण किया और दिशा-निर्देश दिए. मुकेश मेश्राम ने संस्थान के प्रोफेसर और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि संगीत की तीनों विधाओं गायन, वादन और नृत्य पर त्रैमासिक डिजिटल और प्रिंटेड शोध पत्रिका का प्रकाशन कराया जाए. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि देश-विदेश के अन्य प्रसिद्ध संगीत विश्वविद्यालय के साथ एमओयू भी किया जाए. मंडलायुक्त ने छात्रों और फैकल्टी के एक्सचेंज कार्यक्रम को भी शामिल करने के भी निर्देश दिए.

पुराने वाद्ययंत्रों को सहेजा जाएगा

मंडलायुक्त ने लुप्त होते वाद्ययंत्रों और लोकसंगीत को संग्रहित करने की दिशा में भी कार्य करने के लिए कहा. उन्होंने कहा इस विषय से जुड़े पुराने ग्रंथों और वाद्ययंत्रों को लोगों से उपहार स्वरूप प्राप्त करते हुए उनके नाम का उल्लेख किया जाए और एक संग्रहालय भी बनाया जाए.

ऐसे होगा कायाकल्प

1: भातखंडे संगीत सम विश्वविद्यालय की दोनों इमारतों की मरम्मत होगी.

2: फ्लड लाइटें लगेंगी.

3: परफॉरमेंस हॉल में स्मार्ट क्लास रूम बनाए जाएंगे.

4: नये फर्नीचर लगाए जाएंगे.

5: क्लास रूम में वाद्ययंत्रों, दरी, मसनद, तख्त की भी व्यवस्था होगी.

6: संगीत संस्थान में स्मार्ट म्यूजिक, लाइब्रेरी और रिकॉर्डिंग स्टूडियो भी बनाया जाएगा.

7: लुप्त हो रहे वाद्ययंत्रों को इकठ्ठा करके म्यूजियम बनेगा.

राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया गया था. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर में तमाम काम हो रहे हैं. इसी क्रम में भातखंडे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय को भी स्मार्ट बनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.