ETV Bharat / state

गांधी परिवार विश्व का सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी परिवार : भूपेंद्र चौधरी - झारखंड सांसद

झारखंड से कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम निकलने के बाद भारतीय जनता पार्टी सियासी पिच पर फुलफार्म में आ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करके गांधी परिवार पर हमला बोला है. हालांकि अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई रीएक्शन नहीं आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 1:03 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ से ज्यादा नकदी मिलने पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के एक सांसद के घर से इतना पैसा मिल रहा है और पार्टी के बड़े नेता मौन साधे हुए हैं. हकीकत यही है कि गांधी परिवार विश्व का सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी परिवार है.



करप्शन का एटीएम हैं कांग्रेस नेता : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है. मोहब्बत की दुकान से निकला नोटों का पहाड़ जिसकी गिनती आज भी जारी है. मोहब्बत की दुकान की फ्रेंचाइजी के गल्ले से 200 करोड़ के नोट मिले हैं. लगता है खूब बिक्री हुई. सारी मोहब्बत कुछ यूं ही बिक गई. कांग्रेस के पास और कांग्रेस घमंडिया का गठबंधन के साथियों के पास सिर्फ सनातन की नफरत बची है. कहा कि जहां कांग्रेस का जनप्रतिनिधि होगा वहां इस बात की गारंटी है कि भ्रष्टाचार अवश्य करेगा. दो बार चुनाव हारने के बाद भी क्या कारण है कि कांग्रेस ने धीरज साहू को झारखंड का राज्यसभा सांसद बनाया, यह अपने आप में बड़ा सवाल है. कांग्रेस का हर नेता बेईमान है. क्या कारण है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी इतने बड़े भ्रष्टाचार पर मौन साधे हुए हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की गारंटी है. भ्रष्टाचारियों से एक-एक पाई की वसूली की जाएगी. उस गारंटी को हम निभा रहे हैं.



भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भाजपा का आंदोलन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनका गठबंधन बेमेल है. इसलिए समाजवादी पार्टी के मुखिया पर भी सवाल उठाएंगे ही. देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनाव के बाद विपक्षी दल लगातार ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दल जब हार जाते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. वहीं झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ रुपए से अधिक धन की बरामदगी को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने लखनऊ जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ से ज्यादा नकदी मिलने पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं को भी उन्होंने आड़े हाथों लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के एक सांसद के घर से इतना पैसा मिल रहा है और पार्टी के बड़े नेता मौन साधे हुए हैं. हकीकत यही है कि गांधी परिवार विश्व का सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी परिवार है.



करप्शन का एटीएम हैं कांग्रेस नेता : प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है. मोहब्बत की दुकान से निकला नोटों का पहाड़ जिसकी गिनती आज भी जारी है. मोहब्बत की दुकान की फ्रेंचाइजी के गल्ले से 200 करोड़ के नोट मिले हैं. लगता है खूब बिक्री हुई. सारी मोहब्बत कुछ यूं ही बिक गई. कांग्रेस के पास और कांग्रेस घमंडिया का गठबंधन के साथियों के पास सिर्फ सनातन की नफरत बची है. कहा कि जहां कांग्रेस का जनप्रतिनिधि होगा वहां इस बात की गारंटी है कि भ्रष्टाचार अवश्य करेगा. दो बार चुनाव हारने के बाद भी क्या कारण है कि कांग्रेस ने धीरज साहू को झारखंड का राज्यसभा सांसद बनाया, यह अपने आप में बड़ा सवाल है. कांग्रेस का हर नेता बेईमान है. क्या कारण है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी इतने बड़े भ्रष्टाचार पर मौन साधे हुए हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की गारंटी है. भ्रष्टाचारियों से एक-एक पाई की वसूली की जाएगी. उस गारंटी को हम निभा रहे हैं.



भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भाजपा का आंदोलन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनका गठबंधन बेमेल है. इसलिए समाजवादी पार्टी के मुखिया पर भी सवाल उठाएंगे ही. देश के पांच राज्यों में संपन्न हुए चुनाव के बाद विपक्षी दल लगातार ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दल जब हार जाते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं. वहीं झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 200 करोड़ रुपए से अधिक धन की बरामदगी को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने लखनऊ जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका.

यह भी पढ़ें : भाजपा ने संगठन के 98 जिला प्रभारी बदले, संजय राय को मिली अवध की जिम्मेदारी

भाजपा कई जिलों को बना चुकी दूसरे दलों से आए नेताओं की प्रयोगशाला, अपनों से ऐसे हटा भरोसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.