लखनऊ: भारत सेवा संस्थान लखनऊ ने रविवार को असहाय, गरीब, निराश्रित महिला-पुरुषों और बुजुर्गों को कंबल वितरित किए. कंबलों का वितरण विकासखंड बख्शी का तालाब के सुवंशीपुर में किया गया. यह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित किया गया है. भारत सेवा संस्थान के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राज्यसभा बाबू भगवती सिंह ने बताया कि ग्राम सुवंशीपुर 2 जिलों को जोड़ता है. यहां पर गरीबी, बेरोजगारी और अशिक्षा अधिक है. इसलिए यहां पर संस्थान प्रतिवर्ष कंबल वितरण के साथ स्वास्थ्य शिविर भी लगाता है.
टीबी जैसी गंभीर बीमारियों का होता निःशुल्क इलाज
संस्थान के महामंत्री डॉ. जेएन मिश्रा ने बताया कि इस क्षेत्र में गरीबी बहुत अधिक है. यहां के लोगों को गरीबी से उभारने के लिए संस्थान यहां पर कुछ न कुछ कार्यक्रम करती रहती है. संस्थान के संस्थापक सदस्य और बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के पूर्व निदेशक डॉ. तेज प्रकाश सिंह ने बताया कि संस्थान के सहयोग से प्रतिवर्ष क्षेत्र स्वास्थ्य शिविर लगाकर टीबी जैसी गंभीर बीमारियों का निःशुल्क इलाज किया जाता है.
संस्थान नए प्रोजेक्ट लाएगा
भारत सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक बाजपेई ने बताया कि यह क्षेत्र बहुत पिछड़ा हुआ है. इसलिए भारत सेवा संस्थान अपने प्रयासों से क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य, उनकी शिक्षा और रोजगार पर विशेष जोर दे रहा है. संस्थान के कोषाध्यक्ष और पूर्व आईएएस नरेंद्र कुमार सिंह चौहान ने बताया कि शीघ्र ही इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए संस्थान नए प्रोजेक्ट लाएगा.
भारत सेवा संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में 300 गरीब निराश्रित महिलाओं, पुरुषों और विकलांगों को कंबल वितरिती किए गए हैं. इस दौरान विशेष रूप से आमंत्रित सदस्य शिवमंगल चौरसिया ने संस्थान के कार्यों पर चर्चा की.