ETV Bharat / state

भाजपा उद्योगपतियों के लिए कर रही काम, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' दिलाएगी गरीबों को हकः कांग्रेस - भाजपा सरकार

लखनऊ में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस अवसर पर उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में आने को लेकर विस्तार से चर्चा की.

dsf
sdaf
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 7:48 PM IST

लखनऊ : 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश पर गहरी छाप छोड़ेगी. जिस तरह से 'भारत जोड़ो यात्रा' को देश के करोड़ों लोगों का अपार समर्थन मिला वैसे ही न्याय यात्रा को भी प्रत्येक वर्ग का ऐतिहासिक समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश की जरुरत है. समाज के हर वर्ग को सामान्य का हक दिलाना हमारी प्राथमिकता है. आज देश में बेरोजगार युवाओं, कर्ज में डूबे किसानों और महंगाई की मार के बीच पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए संघर्ष करते गरीबों के साथ न्याय नहीं हो रहा है. भाजपा सरकार सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रही है.

भारत के छोटे व्यवसायी पीड़ित : अभय दुबे ने कहा कि भारत रोजगार संकट से जूझ रहा है, जहां इंजीनियर कुली का काम करते हैं और पीएचडी धारक चपरासी तक के लिए आवेदन देते हैं. हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर भारतीय युवाओं को उसकी आकांक्षाओं एवं कौशल के अनुरूप रोजगार मिले. जब प्रधानमंत्री देश की संपत्ति अपने करीबी दोस्तों को सौंप देते हैं, तो गरीब और गरीब हो जाते हैं. हमें सभी के लिए आर्थिक न्याय और शिक्षा आजीविका और स्वास्थ्य का मौलिक अधिकार सुनिश्चित करना है. एक ओर जहां किसान और खेतिहर मजदूर कर्ज में डूब रहे हैं, वहीं मोदी सरकार अमीरों का कर्जा माफ कर रही है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक किसान को उसकी उपज का सही दाम मिले. कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह चुनाव में अपनी जाति से वोट तो मांगते हैं, लेकिन जब विपक्ष जाति जनगणना की मांग करता है तो वह चुप हो जाते हैं. भाजपा सरकार "बेटी बचाओ’’ जैसे खोखले नारे देकर महिलाओं पर अत्याचार जारी है. कारण सरकार द्वारा लगातार अपराधियों को संरक्षण देना और पीड़ितों को कटघरे में खड़ा करना है. अभय दुबे ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को वंचित रखने का क्रम लगातार जारी है और हमारे देश के संस्थानों में उनका प्रतिनिधित्व बेहद कम है. न्याय का मतलब है उनकी गिनती करना और समाज में उनकी भागीदारी को निष्पक्षता से मापना.

जारी किया मोबाइल नंबर : प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में जुड़ने के लिए जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा का हिस्सा कोई भी बन सकता है, यह सभी के लिए है यदि आप यात्रा मार्ग के नजदीक रहते हैं तो आप आसानी से काफिले के साथ चल सकते हैं. यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट bharatjodonyayyatra.com पर रजिस्टर करके न्याय योद्धा बन सकते हैं, हमने मोबाइल नंबर जारी किया है. मोबाइल नंबर 9891802024 पर मिस्ड कॉल देकर न्याय की इस लड़ाई में भाग ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 'कांग्रेस एंटी हिंदू, समाप्त हो जाएगी', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर BJP का हमला

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के नए प्रभारी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे, महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ में बैठकों का दौर जारी

लखनऊ : 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश पर गहरी छाप छोड़ेगी. जिस तरह से 'भारत जोड़ो यात्रा' को देश के करोड़ों लोगों का अपार समर्थन मिला वैसे ही न्याय यात्रा को भी प्रत्येक वर्ग का ऐतिहासिक समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश की जरुरत है. समाज के हर वर्ग को सामान्य का हक दिलाना हमारी प्राथमिकता है. आज देश में बेरोजगार युवाओं, कर्ज में डूबे किसानों और महंगाई की मार के बीच पढ़ाई, कमाई और दवाई के लिए संघर्ष करते गरीबों के साथ न्याय नहीं हो रहा है. भाजपा सरकार सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम कर रही है.

भारत के छोटे व्यवसायी पीड़ित : अभय दुबे ने कहा कि भारत रोजगार संकट से जूझ रहा है, जहां इंजीनियर कुली का काम करते हैं और पीएचडी धारक चपरासी तक के लिए आवेदन देते हैं. हमें यह सुनिश्चित करना है कि हर भारतीय युवाओं को उसकी आकांक्षाओं एवं कौशल के अनुरूप रोजगार मिले. जब प्रधानमंत्री देश की संपत्ति अपने करीबी दोस्तों को सौंप देते हैं, तो गरीब और गरीब हो जाते हैं. हमें सभी के लिए आर्थिक न्याय और शिक्षा आजीविका और स्वास्थ्य का मौलिक अधिकार सुनिश्चित करना है. एक ओर जहां किसान और खेतिहर मजदूर कर्ज में डूब रहे हैं, वहीं मोदी सरकार अमीरों का कर्जा माफ कर रही है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक किसान को उसकी उपज का सही दाम मिले. कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह चुनाव में अपनी जाति से वोट तो मांगते हैं, लेकिन जब विपक्ष जाति जनगणना की मांग करता है तो वह चुप हो जाते हैं. भाजपा सरकार "बेटी बचाओ’’ जैसे खोखले नारे देकर महिलाओं पर अत्याचार जारी है. कारण सरकार द्वारा लगातार अपराधियों को संरक्षण देना और पीड़ितों को कटघरे में खड़ा करना है. अभय दुबे ने कहा कि एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को वंचित रखने का क्रम लगातार जारी है और हमारे देश के संस्थानों में उनका प्रतिनिधित्व बेहद कम है. न्याय का मतलब है उनकी गिनती करना और समाज में उनकी भागीदारी को निष्पक्षता से मापना.

जारी किया मोबाइल नंबर : प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में जुड़ने के लिए जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा का हिस्सा कोई भी बन सकता है, यह सभी के लिए है यदि आप यात्रा मार्ग के नजदीक रहते हैं तो आप आसानी से काफिले के साथ चल सकते हैं. यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट bharatjodonyayyatra.com पर रजिस्टर करके न्याय योद्धा बन सकते हैं, हमने मोबाइल नंबर जारी किया है. मोबाइल नंबर 9891802024 पर मिस्ड कॉल देकर न्याय की इस लड़ाई में भाग ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 'कांग्रेस एंटी हिंदू, समाप्त हो जाएगी', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर BJP का हमला

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के नए प्रभारी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे, महाराष्ट्र- छत्तीसगढ़ में बैठकों का दौर जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.