लखनऊः आगामी दिसंबर माह में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म यानी (IRCTC) तीर्थ यात्रा के लिए एक विशेष ट्रेन 'भारत दर्शन' चलाएगा. इस स्पेशल ट्रेन से तीर्थयात्री गंगासागर तीर्थस्थल और जगन्नाथ पुरी तीर्थ स्थल की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे. आईआरसीटीसी 'भारत दर्शन' यात्रा ट्रेन 8 दिसंबर से 17 दिसंबर तक गया, गंगासागर, पुरी, कोणार्क मंदिर और जसीडीह (वैद्यनाथ मंदिर) जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराएगा.
तीर्थयात्रियों के लिए 'भारत दर्शन' स्पेशल ट्रेन
'भारत दर्शन' स्पेशल ट्रेन के लिए तीर्थ यात्रा का पैकेज भी आईआरसीटीसी ने लांच कर दिया है. यह पूरा पैकेज नौ रात और 10 दिन का है और इसका मूल्य प्रति व्यक्ति 9450 रुपये है. यह ट्रेन गया में विभिन्न मंदिर, कोलकाता में गंगासागर, पुरी में जगन्नाथ मंदिर, भुवनेश्वर में कोणार्क मंदिर और जसीडीह में बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन कराएगा. इस ट्रेन में बैठने की सुविधा मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और वाराणसी में उपलब्ध होगी.
पैकेज में मिलेगी सारी सुविधाएं
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक (उत्तर क्षेत्र) अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और शाम का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों और धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था भी शामिल होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यटन भवन गोमती नगर में आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है और 97948 63619/29/ 31/35/ 36 पर कॉल कर पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें- दीपावली के बाद दिल्ली से लखनऊ तक तेजस के किराये में 35 प्रतिशत की छूट